![]() |
ncert chemistry class 12 pdf in hindi,chemistry 12th notes in hindi pdf,chemistry नोट्स इन हिंदी फॉर क्लास 12 pdf download |
12th chemistry Notes in hindi रसायन विज्ञान नोट्स हिन्दी में कक्षा 12 वीं class
12th bseb up , mp board in hindi
RBSE 12th chemistry Notes in hindi रसायन विज्ञान नोट्स हिन्दी में कक्षा 12 वीं class 12th up , mp , bseb board online
best notes pdf download with chapter wise.
यहाँ आप रसायन विज्ञान नोट्स हिन्दी में कक्षा 12 वीं ncert के सभी टॉपिक और पाठ 12th chemistry Notes in hindi mp , up,bseb board , राजस्थान बोर्ड परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण नोट्स है , आपको नीचे सभी पाठ के नाम दिए गए है आपको जो यूनिट पढना है उस पर क्लिक कर दीजिये , जिससे आपके सामने उस पाठ के सभी टॉपिक की लिस्ट खुल जाएगी , इसके बाद आपको उन टॉपिक्स में से जो कुछ भी पढना है उस पर क्लिक कर लीजिये ,उस टॉपिक के बारे मे सभी जानकारी आपके सामने आ जाएगी |
(3) वैधुत रसायन (Electrochemistry)
(4) रासायनिक बल गतिकी (Chemical
Kinetics)
(5) पृष्ठीय रसायन (Surface
Chemistry)
(7) p-खंड के तत्व (p-Block Elements)
(8)
d तथा f-खंड के तत्व (d and f Block
Elements)
(9) उपसहसंयोजक यौगिक (Coordination
Compounds)
(10) हैलोएल्कीन तथा हैलोऐरिन (Haloalkanes and
Haloarenes)
(11) अल्कोहल, फेनोल और ईथर (Alcohols, Phenols
and Ethers)
(12) एलडीहाइड्स, केटोनस और कार्बोक्जिलिक एसिड (Aldehydes,
Ketones and Carboxylic Acids)
(13) नाइट्रोजन वाला कार्बनिक यौगिक(एमिन) (Organic
compounds containing Nitrogen)
(16) दैनिक जीवन में रसायन विज्ञान(Chemistry in Everyday life)
हमने प्रयास किया है की यहाँ जितना अधिक हो सके आपके लिए जानकारी उपलब्ध करायी जाए और सभी पाठ के सभी टॉपिक को कवर किया जाए , फिर भी यदि गलती से कोई पाठ या टॉपिक छूट गया हो तो आप हमने बता सकते है हम उसके बारे में भी जल्दी ही लिख देंगे जिससे आपके 12 वीं बोर्ड में अच्छे नम्बर आ सके |
रसायन विज्ञान , विज्ञान की वह शाखा है जिसमें हम पदार्थों की प्रकृति , तत्वों के गुण और विभिन्न प्रकार के पदार्थो और तत्वों के मध्य होने वाली क्रियाओं का अध्ययन करते है , यहाँ आपको कक्षा 12 के सभी पाठ , पाठ्यक्रम के अनुसार , सभी टॉपिक के अनुसार उपलब्ध करवाए गए है ये NCERT (एनसीइआरटी) और सभी बोर्ड जैसे राजस्थान , बिहार , मध्य प्रदेश , उत्तर प्रदेश , दिल्ली आदि सभी जगह पढाये जाने वाले पाठ्यक्रम के अनुसार रखा गया है |
रसायन विज्ञान गणित और जीव विज्ञान आदि को समान रूप से चलती है , चूँकि आप कक्षा 12 में पढ़ते है इसलिए आपको रसायन विज्ञान को अधिक पढना चाहिए क्यूंकि यह विषय प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे IIT-JEE या NEET , AIIMS या NIT आदि में अधिक नंबर दिलाने में मददगार होती है , क्यूंकि रसायन विज्ञान के कुछ प्रश्न तो ऐसे होते है जिन्हें आप सीधे पढ़कर ही टिक कर देते है और चूँकि ये परीक्षा ओब्जिक्टिव प्रकार की होती है इसलिए ऐसी परीक्षा में अच्छा परफॉर्म करने के लिए आपको थ्योरी अच्छे से पढना चाहिए , तो चलिए नोट्स पढ़ते है , सभी पाठों के नोट्स निचे दिए गए है आपको जो पाठ पढना है उस पर क्लिक कर सकते है और अपनी पढाई शुरू कर सकते है |
इस कक्षा का सम्पूर्ण कोर्स 16 अध्याओ में विभक्त किया गया है और हमने इन अध्यायों में आपका कक्षा 12 वीं का रसायन विज्ञान का कोर्स पूरा कवर करने की सम्पूर्ण कोशिश की है ये सभी पाठ निम्न प्रकार वर्गीकृत किये गए है –
विज्ञान : विज्ञान शब्द की उत्पत्ति लेटिन भाषा के scientia (साइन्टिया) शब्द से हुई है है जिसका मतलब होता है ज्ञान | अत: विज्ञान को हम निम्न प्रकार से परिभाषित करते है –
“यथार्थ अर्थात वास्तविक निरीक्षण या प्रयोग के द्वारा प्राप्त को ही हम विज्ञान कहते है | ”
यह यथार्थ निरिक्षण प्रमाणित करने और व्यवस्थित ढंग से रखने पर सही पाया जाना चाहिए या फिर हम कह सकते है कि विज्ञान तथ्यों पर आधारित सुचना प्रदान करता है , विज्ञान की अनेक शाखाएँ होती है और विज्ञान की प्रत्येक शाखा में एक विशिष्ट विषय पर अध्ययन और प्रयोग , निष्कर्ष किये जाते है |
रसायन विज्ञान भी विज्ञान की एक शाखा है जिसमे रसायन से सम्बंधित अध्ययन और प्रयोगों के आधार पर निष्कर्ष निकाले जाते है और नए नए आविष्कार किये जाते है |
12th chemistry notes in hindi & english | रसायन विज्ञान कक्षा १२ वीं के नोट्स डाउनलोड पीडीऍफ़
रसायन विज्ञान कक्षा १२ वीं के नोट्स डाउनलोड पीडीऍफ़ , 12th chemistry notes in hindi & english :- Here you will be able
to get all pdf related to 12th chemistry here , in this post we will provide
you all the study material of 12th class chemistry in both language hindi as
well as in english , so you do not need to worry about the issue of language or
medium of your class or school.
Comments
Post a Comment