चुंबकत्व और पदार्थ
अनुचुंबकीय पदार्थ की प्रवृति है
(a)स्थिर
(b)शून्य
(c)अनंत
(d)चुंबकीय क्षेत्र पर निर्भर
Ans-(a)
पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र में यदि किसी चुंबकीय सुई के दोलन की आवृति हो तो
(a)n∝BH
(b)n2∝BH
(c)n∝B2H
(d)n2∝1/BH
Ans-(b)
पृथ्वी के चुंबकीय ध्रुव पर नमन कोण का मान होता है
(a)0o
(b)45o
(c)90o
(d)180o
Ans-(c)
निम्नलिखित में से किन पदार्थो की प्रवृति बाह्य चुंबकीय क्षेत्र में मजबूत चुंबकीय क्षेत्र से कमजोर क्षेत्र की ओर जाने की होती है
(a)प्रतिचुंबकिय पदार्थ
(b)अनुचुंबकिय
(c)लौहचुंबकिय
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-(b)
विधुत चुंबकीय तरंग में विधुतीय एवं चुंबकीय क्षेत्रों के बीच कलांतर होता है
(a)0
(b) π/2
(c) π
(d) कुछ भी
Ans-(b)
चुंबकशीलता की विमा है
(a)MLT-2I-2
(b)MLT2I-2
(c)MLT2I2
(d)MLT-2I
Ans-(a)
कुछ पदार्थ का चुंबकशीलता 1 से कम है उनकी चुंबकीय प्रवृति होगी
(a)धनात्मक एवं बड़ी
(b)ऋणात्मक एवं छोटी
(c)शून्य
(d)ऋणात्मक
Ans-(d)
पृथ्वी के चुंबकीय ध्रुवों पर नाती कोण होता है
(a)0o
(b)45o
(c)60o
(d)90o
Ans-(d)
पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र का ऊर्ध्वाधर घटक शून्य होता है
(a)चुंबकीय ध्रुवों पर
(b)भौगोलिक ध्रुवों पर
(c)चुंबकीय निरक्ष पर
(d)प्रत्येक स्थान पर
Ans-(c)
चुंबकीय प्रेरण का S.I मात्रक है
(a)वेबर
(b)टेसला
(c)फैराडे
(d)एम्पियर xमीटर
Ans-(b)
ध्रुव प्रबलता का S.I मात्रक है
(a)एम्पियर xमीटर
(b)टेसला
(c)एम्पियर xमीटर2
(d)फैराडे
Ans-(a)
ध्रुव प्रबलता विमा है
(a)[IL]
(b)[IL]2
(c)[IT]
(d)[I2T2]
Ans-(A)
किसी चुबंक का चुंबकीय आघूर्ण है
(a)अदिश राशि
(b)सदिश राशि
(c)उदासिन राशि
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-(b)
चुंबकीय आघूर्ण का मात्रक होता है
(a)एम्पियर/ मीटर
(b)एम्पियर2- मीटर2
(c) जुल
(d)जुल /टेसला
Ans-(d)
S.I.पध्दति का चुंबकशीलता का मात्रक है
(a)एम्पियर/ मीटर
(b)एम्पियर-मीटर
(c)हेनरी /मीटर
(d)कोई मात्रक नहीं
Ans-(c)
किसी एकल ध्रुव से r दुरी पर चुंबकीय प्रेरण का मान व्युत्क्रमानुपाती होता है
(a)r के
(b)r2
(c)1/r
(d)1/r2
Ans-(b)
चुंबकीय क्षेत्र में किसी परिक्षण ध्रुव m पर लगा चुंबकीय बल F हो तब चुंबकीय प्रेरण B बराबर होगा
(a)F/m
(b)MF
(c)m/F
(d)शून्य
Ans-(a)
किसी चुंबक की लम्बाई के लंबवत दो बराबर भागों में बांटने पर चुंबक का चुंबकीय आघूर्ण
(a)आधा हो जाता है
(b)दुगुनी होती है
(c)अपरिवर्तित रहती है
इनमें से कोई नहीं
Ans-(a)
चुंबकीय आघूर्ण की विमा है
(a)[IL2]
(b)[IL]
(c)[I2L2]
(d)[M0L0T0]
Ans-(a)
किसी स्थान पर भू चुंबकीय क्षेत्र के क्षैतिज तथा उर्ध्व घटक बराबर है उस स्थान पर नमन कोण है
(a)30o
(b)45o
(c)60o
(d)90o
Ans-(b)
किसी स्थान पर पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र का क्षैतिज घटक B तथा नमन कोण 45o है उस स्थान पर पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र की सम्पूर्ण तीव्रता का मान होगा
(a)B
(b)Bx1.414
(c)2B
(d)B2
Ans-(b)
बोहर मैग्नेट्रान का मान है
(a)eh/2πm
(b)eh/4πm
(c)eh/πm
(d)e/4πm
Ans-(b)
M आघूर्ण के चुंबक को चुंबकीय क्षेत्र B की दिशा से 180o कोण से विक्षेपित करने में किया गया कार्य
(a)MB
(b)2MB
(c)शून्य
(d)अनंत
Ans-(b)
चुंबकीय क्षेत्र की दिशा से किसी चुंबक को 90o से घूमने से सम्पन्न कार्य है
(a)0
(b)MB/2
(c)1 MB
(d)2MB
Ans-(c)
चुंबकीय विभव का मात्रक है
(a)JAm
(b)J/Am
(c)J/Am2
(d)J/A2m2
Ans-(b)
L लम्बाई के एक स्टील के तार का चुम्बकीय आघूर्ण M है इसे अर्ध्द वृताकार चाप में मोड़ने पर उसका नया चुंबकीय आघूर्ण होगा
(a)M
(b)M/L
(c)MI
(d)2M/π
Ans-(d)
किसी छोटे चुंबक के मध्य बिंदु से सामान दुरी पर अक्षीय तथा निरक्षीय स्थिति में चुंबकीय क्षेत्रों का अनुपात होता है
(a)1:2
(b)2:1
(c)3:1
(d)1:3
Ans-(b)
विषुवत रेखा पर चुम्बकीय नमन का मान होता है
(a)0o
(b)45o
(c)60o
(d)90o
Ans-(a)
प्रति चुंबकीय पदार्थो की चुंबकशीलता
(a)अधिक होता है
(b)बहुत कम होती है
(c)शून्य रहती है
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-(b)
निम्नलखित में किनकी चुंबकशीलता अधिक होगी
(a)अनुचुंबकिय
(b)प्रतिचुंबकिय
(c)लौहचुंबकिय
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-(c)
चुंबकीय प्रेरण का मात्रक है
(a) वेब
(b)टेसला
(c)फैराडे
(d)एम्पियर xमीटर
Ans-(b)
लोहे का परमाणु है
(a)अनुचुंबकिय
(b)प्रतिचुंबकिय
(c)लौहचुंबकिय
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-(c)
ताँबा होता है
(a)प्रतिचुंबकिय
(b)अनुचुंबकिय
(c)लौहचुंबकिय
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-(c)
r त्रिज्या के वृतीय पथ पर एक इलेक्ट्रॉन (आवेश 'e')समरूप चाल से घूम रहा है इसका चुंबकीय आघूर्ण होगा
(a)evr
(b)1/2 evr
(c)πr2ev
(d)2πrev
Ans-(b)
M चुंबकीय आघूर्ण के छड़ चुंबक के B तीव्रता के एकसमान चुंबकीय क्षेत्र में उसकी दिशा θ कोण बनाते हुए रखा गया है उस पर लगने वाला बल आघूर्ण है
(a)MB
(b)MB cosθ
(c)MB (1-cosθ)
(d)MB sinθ
Ans-(d)
किसी चुंबकीय क्षेत्र द्वारा चुंबक पर लगने वाला बल युग्म का आघूर्ण होता है
(a)τ=M.B
(b)τ=BxM
(c)τ=M/B
(d)τ=B/M
Ans-(b)
निम्न में से लौहचुंबकिय पदार्थ है
(a)Mn
(b)Cr
(c)Co
(d)na
Ans-(a)
निर्वात या हवा की चुंबकशीलता μo का मान होता है
(a)4πx10-7 हेनरी /मीटर
(b)4πx10-9 हेनरी /मीटर
(c)4πx107 हेनरी /मीटर
(d)4πx109 हेनरी /मीटर
Ans-(a)
चुंबकीय याम्योत्तर और भौगोलिक याम्योत्तर से बना कोण
(a)दिक्पात
(b)नमन
(c)पृथ्वी के क्षेत्र का क्षैतिज अवयव
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-(a)
निकिल है
(a)प्रतिचुंबकिय
(b)अनुचंबकीय
(c)लोहचुंबकिय
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-(c)
अनुचुंबकिय पदार्थ की प्रवृति है
(a)शून्य
(b)स्थिर
(c)अनंत
(d)चुंबकीय क्षेत्र पर निर्भर
Ans-(b)
क्यूरी ताप के ऊपर लौहचुंबकिय पदार्थ हो जाते है
(a)अनुचंबकीय
(b)प्रतिचुंबकिय
(c)अर्ध्दचुंबकिय
(d)विद्युतरोधी
Ans-(a)
एक सीधा चालक छड़ पूर्व पश्चिम की ओर क्षैतिज स्थिर रखा गया है इसे सिरों के बीच विभवांतर
(a)शून्य रहेगा
(b)बढ़ता जायेगा
(c)घटता जायेगा
(d)की दिशा बदलती रहेगी
Ans-(b)
Comments
Post a Comment