physics-12th chapter-4 गतिमान आवेश और चुंबकत्व

 

physics-12th chapter-4 गतिमान आवेश और चुंबकत्व

गतिमान आवेश और चुंबकत्व

चुंबकीय क्षेत्र B में अवस्थित (M) में चुबंकीय आघूर्ण वाले धारा पाश द्वारा अनुभूत बल आघूर्ण (τ)का मान होगा
(a)τ=M x B
(b)τ=B x M
(c)τ=M/B
(d)τ=M.B
Ans-(a)

एक इलेक्ट्रॉन क्षैतिज तल में पूरब दिशा में गति कर रहा है एक चुंबकीय क्षेत्र उदग्रत नीचे की दिशा में विद्यमान है इस चुंबकीय क्षेत्र द्वारा इलेक्ट्रॉन पर बल लगाया जाएगा
(a)दक्षिण दिशा में
(b) पूरब दिशा में
(c)पश्चिम दिशा में
(d)उत्तर दिशा
Ans-(d)

समान लंबाई के तीन अलग-अलग चुंबकों के अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल क्रमशः A,2A तथा 6A है उनके चुंबकीय आघूर्ण का अनुपात होगा
(a)6:2:1
(b)1:2:6
(c)2:6:1
(d)1:2:1
Ans-(b)

जब कोई आवेशित कण एक ऐसे क्षेत्र में गति करता है जहां चुंबकीय क्षेत्र विद्यमान हो तब
(a)कण के वेग का परिणाम बदलता रहता है
(b)वेग अचर रहता है
(c) संवेग की दिशा बदलती रहती है
(d)कण की गतिज ऊर्जा बदलती रहती है
Ans-(b)

समरूप वेग से चलयामान आवेश उत्पन्न होता है
(a) केवल विद्युत क्षेत्र
(b)केवल चुंबकीय क्षेत्र
(c)विधुत चुंबकीय क्षेत्र
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-(c)

डायनेमो के कार्य का सिद्धांत आधारित है
(a)धारा के उष्मीय प्रभाव पर
(b)विधुत चुंबकीय प्रेरण पर
(C)विधुत प्रेरण पर
(d)विधुतीय प्रेरण पर
Ans-(c)

साइक्लोट्रॉन किस कण को उच्च ऊर्जा तक त्वरित करने के लिए उपयुक्त नहीं है
(a)प्रोटॉन
(b)इलेक्ट्रान
(c)ड्यूट्रॉन
(d)α-कण
Ans-(b)

चुंबकीय क्षेत्र में गतिमान आवेशित कण पर लगने वाले चुंबकीय बल सूत्र है
(a)F=qvB
(b)F=qvBsinθ
(c)F=q/vB
(d)F=vBsinθ/q
Ans-(b)

लॉरेंज बल की दिशा ज्ञाता करने का नियम है
(a)फ्लेमिंग का बाये हाथ का नियम
(b)फ्लेमिंग का दाये हाथ का नियम
(c)एम्पियर के तैरने का नियम
(d)मैक्सवेल के दाये हाथ के पेंच का नियम
Ans-(a)

R त्रिज्या के वृतीय लूप में धारा प्रवाहित होने के कारण उसके केंद्र पर उत्पन्न चुंबकीय प्रेरण B है लूप का चुंबकीय आघूर्ण है
(a)BR3/2πμo
(b)2πBR3o
(c)BR2/2πμo
(d)2πBR2o
Ans-(b)

एक धारामापी का प्रतिरोध G है कुल धारा का 1/n भाग प्रवाहित करने के लिए व्यवहृत शंट का प्रतिरोध होगा
(a)nG
(b)(n-1/G)
(c)G/n
(d)G/(n-1)
Ans-(d)

किसी परिपथ में कुल धारा की 5% धारा गैल्वेनोमीटर में से प्रवाहित की जाती है यदि गैल्वेनोमीटर का प्रतिरोध G हो तो शंट का मान होगा
(a)19G
(b)20G
(c)G/20
(d)G/19
Ans-(d)

विधुत धारा का चुंबकीय प्रभाव की खोज निम्न में से किस वैज्ञानिक की
(a)फ्लेमिंग
(b)एम्पियर
(c)ओस्टर्ड
(d)फैराडे
Ans-(c)

एक गतिमान स्वतंत्र आवेश उत्पन्न करता है
(a)केवल स्थिर विधुत क्षेत्र
(b)केवल चुंबकीय क्षेत्र
(c)स्थिर विधुत क्षेत्र और चुंबकीय क्षेत्र दोनों
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-(c)

चुंबकीय क्षेत्र में गतिमान कण का अपरिवर्तित रहता है
(a) वेग
(b)केवल चाल
(c)केवल गतिज ऊर्जा
(d)चाल और गतिज ऊर्जा दोनों
Ans-(d)

लॉरेंज बुल का परिकलन करने के लिए सूत्र है
(a)F=q(E+vxB)
(b)F=q(E-vxB)
(c)F=q(E+v.B)
(d)F=q(ExB-v)
Ans-(a)

आदर्श वोल्ट्मीटर का प्रतिरोध होता है
(a) शून्य
(b)अति लघु
(c)अति वृहद
(d)अनंत
Ans-(d)

r त्रिज्या n और फेरों वाली वृताकार कुंडली में i धारा प्रवाहित हो रही है कुंडली के केंद्र पर चुंबकीय प्रेरण अनुक्रमानुपाती है
(a)iऔर r
(b) n और r
(c)i और 1/r
(d)i और 1/n
Ans-(c)

अनंत लम्बाई के एक सीधे तार में 1A धारा प्रवाहित हो रही है इससे 1 मीटर दूर बिंदु पर चुंबकीय क्षेत्र है
(a)2x10-3T
(b)0.2T
(c)2x10-7T
(d)2x10-6
Ans-(c)

0.0157 मीटर त्रिज्या के वृताकार लूप में 2.0A की धारा प्रवाहित हो रही है लूप के केंद्र पर चुंबकीय क्षेत्र का मान होगा
(a)1.57x10-5T
(b)8x10-5T
(c)2.5x10T
(d)3.14x10-5T
Ans-(b)

एक आवेशित कण एक समरूप चुंबकीय क्षेत्र के लंबवत प्रक्षेपित किया जाता है कण के पथ द्वारा घेरे गए क्षेत्रफल का मान अनुक्रमानुपाती होगा
(a)वेग के
(b)संवेग के
(c)गतिज ऊर्जा के
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-(d)

एक 5T वाला चुंबकीय क्षेत्र बराबर होगा
(a)5Wb/m2
(b)5x105Wb/m2
(c)5x102Wb/m2
(d)5x102N/A-m
Ans-(a)

यदि किसी कमानी में धार प्रवाहित की जाए तो कमानी
(a)संकुचित होती है
(b)फैलती है
(c)दोलन गति करती है
(d)अपरिवर्तित रहती है
Ans-(a)

n फेरे प्रतिमीटर वाली लम्बी परिनालिका में एम्पियर की धारा प्रवाहित होती है परिनालिका के सिरों पर चुंबकीय क्षेत्र है
(a)μoni/2
(b)μoni
(c)0
(d)2μoni
Ans-(a)

शोषित विधुत ऊर्जा
(a) विभवांतर के समानुपाती होती है
(b)व्युत्क्रमानुपाती है
(c)वर्ग के समानुपाती है
(d)उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans-(c)

M चुंबकीय आघूर्ण वाले छड़ चुंबक को दो सामान टुकड़े में तोड़ा जाता है तो प्रत्येक नये टुकड़े का चुंबकीय आघूर्ण है
(a)M
(b)M/2
(c)2M
(d)0
Ans-(b)

एक तार जिसका चुंबकीय द्विध्रुव आघूर्ण M तथा L लम्बाई है को त्रिज्या r के अर्ध्दवृत के आकर में मोरा जाता है नया द्विध्रुव आघूर्ण क्या होगा
(a)M
(b)M/2π
(c)M/π
(d)2M/π
Ans-(d)

चुंबकीय क्षेत्र के फ्लक्स की इकाई होती है
(a)टेसला
(b)हेनरी
(c)वेबर
(d)जुल सेकंड
Ans-(a)

Comments