विलयन
5% केन सुगर(अणु भार=342),X के 1% घोल के साथ Isotonic है X का अणु भार कितना है
(a)34.2
(b)171.2
(c)68.4
(d)136.8
Ans-(c)
Isotonic solution वे होते है जिनके बराबर होते है
(a)Osmotic
(b)Freezing
(c)Boiling
(d)All of these
Ans-(a)
0.1M Ba(NO2)2 घोल का वांट हॉफ गुणक 2.74 है तो विघटन स्तर है
(a)91.3%
(b)87%
(c)100%
(d)74%
Ans-(b)
एक जलीय घोल का हिंमांक -0.186℃ है अगर kf=1.86 और kb= 0.512 है तो इस जलीय घोल का क्वथनांक उन्नयन क्या होगा
(a)0.186
(b)-0.512
(c)1.86
(d)0.0512
Ans-(d)
अगर n घुल्य पदार्थ के मोल की संख्या तथा N घोलक के मोल की संख्या है तो घुल्य के मोल प्रभाज है
(a)n+N
(b)n/N+n
(c)N/N+n
(d)n/N
Ans-(b)
परमाणु द्रव्यमान बराबर होते है
(a)परमाणु के इलेक्ट्रॉनों की संख्या के
(b) परमाणु के इलेक्ट्रॉनों और प्रोटोनों की संख्या के योगफल के
(c) परमाणु के न्यूट्रॉनों की संख्या और प्रोटोनों के योगफल के
(d) इनमे से कोई नहीं
Ans-(b)
1 लीटर विलयन में उपस्थित विलेय के ग्राम सम्तुल्यांको की संख्या को कहते है
(a)मोलरता
(b) मोललता
(c)सामान्यता
(d) इनमे से कोई नहीं
Ans-(c)
लीटर विलयन में विलेय के ग्राम अणुओं की संख्या को कहते है
(a) मोल प्रभाज
(b)सामान्यता
(c) मोललता
(d)मोलरता
Ans-(d)
27℃ पर 18 ग्राम प्रति लीटर वाले ग्लूकोज विलियन का परिसारक दाब 2.46 वायुमंडल है ग्लूकोज का अणुभार हैं
(a)180
(b)40
(c)50
(d)300
Ans-(a)
निम्नलिखित में कौन सही है
(a)P0-P/P0=kp
(b)P0-P/P0=k
(c)p0-p/p0=kb
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-(a)
1 मोलल जलीय विलियन में विलय का मोल प्रभाज होगा
(a)0.009
(b)0.018
(c)0.027
(d)0.036
Ans-(b)
1 mol KI विलयन के क्षारीय माध्यम में KMnO4 के कितने मोल अपचयित होंगे
(a)1/5
(b)1
(c)5
(d)2
Ans-(b)
हिमांक का अवनमन स्थिरांक
(a) सभी विलायकों के लिए स्थिर होता है
(b) विभिन्न विलायकों के लिए विभिन्न मान होते हैं
(c)दोनों हो सकता है
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-(a)
हिमांक के अवनमन की विधि का उपयोग किस प्रकार की पदार्थों की अणुभार निर्धारण में किया जाता है
(a)गैस
(b)वाष्पशील द्रव
(c)अवाष्पशील अविद्धुत विच्छेद
(d)अवाष्पशील द्रव
Ans-(d)
किसी वाष्पशील द्रव के अणुभार का निर्धारण किया जाता है
(a)विक्टर मेयर विधि
(b)रेनो विधि से
(c) हिमांक के अवनमन की विधि से
(d) क्वथनांक के उन्नयन विधि से
Ans-(a)
हिमांक में अवनमन तथा क्वथनांक में उन्नयन पर आधारित अणुभार निर्धारण की विधियाँ इस प्रकार के पदार्थो के लिए उपयुक्त है जो
(a) घोल में संगुणित होते है
(b) वाष्पशील होते है
(c)अवाष्पशील अविद्धुत विच्छेद है
(d) इनमे से सभी
हिमांक के अवनमन विधि द्वारा अणुभार निकालने की विधि को
(a) क्रायोस्कोपिक कहते है
(b) ईबुलियोस्कोपिक कहते है
(c) ट्रैबोस्कोपिक कहते है
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-(a)
घोलक की अपेक्षा घोल के हिमांक का मान
(a) ज्यादा
(b)कम
(c)बराबर
(d) बहुत कम होता है
Ans-(b)
किसी तनु विलयन के क्वथनांक में उन्नयन होता है
(a)सांद्रण के समानुपाती
(b)सांद्रण के व्युत्क्रमानुपाती
(c)यूनिवर्सल के समानुपाती
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans-(a)
राउलट के नियम अनुसार Tb=Kbx a x 1000/bxM जहाँ Kb कहलाता है
(a)राउलट के स्थिरांक
(b) उन्नयन स्थिरांक
(c) यूनिवर्सल स्थिरांक
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans-(b)
सभी शुद्ध पदार्थ के
(a) हिमांक तथा क्वथनांक बिंदु निशचित होते है
(b)हिमांक तथा क्वथनांक बिंदु परिवर्तनशील
(c)हिमांक तथा क्वथनांक बिंदु अनिश्चित
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans-(a)
यदि द्रव HCl का घनत्व 1.17 gm/cc हो तो इसकी मोलरता होगी
(a)36.5
(b)18.25
(c)32.05
(d)42.10
Ans-(c)
2.5 लीटर 1M 3 लीटर 0.5M NaOH विलयनों के मिश्रण की मोलरता होगी
(a)0.80M
(b)1.0M
(c)0.73M
(d)0.50M
Ans-(c)
किसी विलयन का वाष्प दाब होता है
(a) शुद्ध विलायक के वाष्प दबाव से ज्यादा
(b)शुद्ध विलायक के वाष्प दबाव से कम
(c)शुद्ध विलायक के वाष्प दबाव से बराबर
(d) इनमे से कोई नहीं
Ans-(b)
1 mg/litre बराबर
(a)1g/l
(b)ppm
(c)ppb
(d)इनमे से कोई नहीं
Ans-(b)
किसी विलयन में विलेय का मोल प्रभाज व्यक्त किया जाता है
(a)Xsolute=n/n+N
(b)Xsolute=N/n+N
(c)Xsolute=N/n
(d) इनमे से कोई नहीं
Ans-(a)
किसी गैस के विलयक में विलेयता का समीकरण है
(a)S=Kpx
(b)S=px
(c)S=K/px
(d)इनमे से कोई नहीं
Ans-(a)
आपेक्षिक वाष्प का दाब का अवनमन होता है
(a)Ps/P0
(b)P0- Ps/P0
(c)P0-Ps
(d)P0/Ps
Ans-(b)
निम्नलिखित में से कौन राउलट नियम है
(a)p=p0X
(b)p0=pX
(c)p=kHX
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-(c)
निम्न में से कौन अनुसंख्यक गुण है
(a) श्यानता
(b)पृष्ठ तनाव
(c)तरलता
(d) परासरण दाब
Ans-(d)
5g NaOH युक्त 250ml विलयन की मोलरता क्या होगी
(a)0.1M
(b)0.5M
(c)1M
(d)2M
Ans-(b)
25℃ पर किसके 0.1M विलयन का परासरण दाब उच्चतम होगा
(a)CaCl2(b)KCl
(c)ग्लूकोज
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-(a)
0.3MH3PO4 विलयन की नॉर्मलता होगी
(a)0.3N
(b)0.6N
(c)0.9
(d)0.12
Ans-(b)
कौन सी सांद्रण इकाई ताप से स्वतंत्र होती है
(a) मोललता
(b) मोलरता
(c)नॉर्मलता
(d)भार आयतन अनुपात
Ans-(a)
H2SO4विलयन की मोलरता क्या होगी जबकि इसका 35℃ पर घनत्व 1.84gm/cc तथा भारानुसार इसमें 99% विलेय उपस्थित है
(a)4.18M
(b)8.14M
(c)18.4M
(d)18M
Ans-(c)
निम्न से कौन हाइड्राक्साइड जल में अविलेय होगा
(a)Be(OH)2
(b)Mg(OH)2
(c)Ca(OH)2
(d)Ba(OH)2
Ans-(a)
एसिटिक अम्ल के 2.05M जलीय विलयन का घनत्व 1.02g/mL है विलयन की मोललता होगी
(a)2.28mol/kg
(b)0.44mol/kg
(c)1.14mol/kg
(d)3.28mol/kg
Ans-(a)
H3PO4के 1M विलयन की नॉर्मलता क्या होगी
(a)0.5N
(b)1.0N
(c)2.0N
(d)3.0N
Ans-(d)
PV=ST में S का मान
(a)R के मान के बराबर है
(b) R से छोटा
(c)R से बड़ा
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-(a)
विलयन में विलेय तथा विलायक के मोल प्रभोजों का योग होता है
(a)2
(b)0.2
(c)1
(d)3
Ans-(c)
आदर्श विलयन में मिश्रित होने के कारण अवयवों के एन्थालपी परिवर्तन होता है
(a) शून्य
(b)+ve
(c)-ve
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans-(a)
दो द्रवों का मिश्रण जो स्थिर संघटन पर उबलता है कहलाता है
(a)हिमांक मिश्रण
(b)इजोट्रोप
(c)ठोस विलयन
(d) इनमें से सभी
Ans-(b)
आइसोटॉनिक विलयन वे है जिनके बराबर होते है
(a)परिसरक दाब
(b),हिमांक
(c)क्वथनांक
(d)इनमें से सभी
Ans-(a)
समुद्र जल का परिसारक दाब लगभग होता है
(a)30atm
(b)10atm
(c)20atm
(d)1atm
Ans-(a)
यदि Na2SO4 की वियोजन मात्रा α तथा वांट हॉफ गुणांक(i) है तो गणनात्मक अणु द्रव्यमान होगा
(a)1+2α
(b)1-2α
(c)1+α
(d)1-α
Ans-(a)
18g ग्लूकोज( C6H12O6 ) को 178.2g जल में मिलाया गया इस विलयन में 100℃ पर जल का वाष्प दाब होगा
(a)7.60torr
(b)76.00torr
(c)752.40torr
(d)79.00torr
Ans-(c)
एसिटिक अम्ल के जलीय विलयन का घनत्व है विलयन की मोललता होगी
(a)3.29mol/kg
(b)2.28mol/kg
(c)0.44mol/kg
(d)1.14mol/kg
Ans-(c)
Ca(NO3)2 का वांट हॉफ गुणांक है
(a)1
(b)2
(c)3
(d)4
Ans-(c)
3.60M सल्फ्यूरिक अम्ल विलयन जो की 29% H2SO4 द्रव्यानुसार है का घनत्व होगा
(a)1.45
(b)1.65
(c)1.88
(d)1.22
Ans-(d)
ग्लूकोज के जलीय विलयन की शक्ति 10% है इसके 1gm mol कितने आयतन में घोले हुए है
(a)18 लीटर
(b)9लीटर
(c)0.9लीटर
(d)1.8लीटर
Ans-(d)
500g टूथ पेस्ट के नमूने में 0.2g फ्लोराइड सांद्रण है फ़्लोरिन को ppm में सांद्रण होगी
(A)250
(b)200
(c)400
(d)1000
Ans-(c)
डेसिनॉर्मल शक्ति प्रदान करने के लिए द्विक्षारकीय अम्ल (अणुभार =200) के कितने ग्राम 100ml में उपस्थित होंगे
(a)1g
(b)2g
(c)10g
(d)20g
Ans-(a)
निम्न में से ताप द्वारा प्रभावित नहीं होती है
(a)नॉर्मलता
(b)फॉर्मलता
(c)मोलरता
(d)मोललता
Ans-(d)
निम्नलिखित जलीय घोल में किसका क्वथनाक अधिकतम होगा
(a)1.0M NaOH
(b)0.1M Na2SO4
(c)1.0M NH4NO3
(d)1.0M KNO3
Ans-(b>
एक घोल जिसका परसरण दाब 300k पर 0.0821 वायुमंडल है इस घोल का सांद्रण होगा
(a)0.66M
(b)0.32M
(c)0.066M
(d)0.033
Ans-(d)
HCl और H2 के स्थिर कवथी मिश्रण में होगा
(a)48% HCl
(b)22.2%HCl
(c)36% HCl
(d)20.2% HCl
Ans-(d)
परासरणी दाब बढता है जब
(a)तापक्रम बढ़ता है
(b)तापक्रम घटता है
(c) आयतन बढ़ता है
(d) इनमे से कोई नहीं
Ans-(a)
निम्नलिखित में से कौन अणु संख्याएं गुण धर्म नहीं है
(a)हिमांक अवनमन
(b)क्वथनांक उन्नयन
(c)प्रकाशिक सक्रियता
(d)वाष्प दाब का सापेक्ष अवनमन
Ans-(c)
किसी घोल का परासरण दाब का संबंध दिया गया है
(a)π=ST/C
(b)π=CT/S
(c)π=SC/T
(d)π/C=ST
Ans-(d)
Comments
Post a Comment