chemistry-12th chapter-15 बहुलक

 

chemistry-12th chapter-15 बहुलक

Download App   Click

बहुलक

निम्नलिखित में से कौन सा संगणक बहुलक नहीं है
(a)ग्लिप्टल
(b)नायलॉन-6,6
(c)PTEE
(d) डेक्रंन
Ans-(d)

निम्नलिखित में कौन बायोडिग्रेडेबल बहुलक है
(a)सेल्यूलोज
(b)पॉलिथीन
(c)PVC
(d)नायलॉन
Ans-(a)

रबर श्रेणी के सामान्य बहुलकों का उदाहरण है
(a)थायोकॉल
(b) ब्यूना-N
(c)G.R.N
(d) ये सभी
Ans-(d)

नमक तथा मोम के समान बहुलक का उदाहरण है
(a) पॉलीविनाइड एसीटेट
(b) यूरिया रेजिंन
(c)टेफलॉन
(d)बैकेलाइट
Ans-(a)

कार्य के आधार पर बहुलक को कुल कितनी श्रेणियों में बांटा जाता है
(a)4
(b)5
(c)7
(d)9
Ans-(d)

पोलिएक्रिलेट बहुलक का एक उदाहरण है
(a)PVC
(b)PVCN
(c)PMMA
(d)teflon
Ans-(c)

एक प्रकृतिक बहुलक में संरचनात्मक इकाई मिलती है
(a)पॉली एथीन की
(b)पॉली प्रोपीन की
(c)पॉली स्टाइरीन की
(d)पॉली आइसो प्रीन की
Ans-(d)

संघनन बहुलीकरण द्वारा बनाए गए बहुलक हैं
(a)नोबोलाक
(b) नायलॉन -6
(c)बैकेलाइट
(d)ये सभी
Ans-(d)

पॉलीमर बनाने की सबसे छोटी इकाई कहलाती है
(a) मोनोमर
(b)डाइमर
(c)ट्राइमर
(d)एनोमर
Ans-(a)

बुलेट प्रूफ काँच बनाने में प्रयुक्त बहुलक है
(a)PMMA
(b)लेक्शन
(c)नोमेक्स
(d)कैलोर
Ans-(b)

ऑरलॉन बहुलक होता है
(a) विनायक सायनाइड
(b)एक्रोलोन
(c)ग्लाइकॉल
(d)आइसोप्रीन

कौन सा प्राकृतिक रूप में प्राप्त बहुलक हैं
(a)पॉलिथीन
(b)ऐसीटिक
(c)अम्ल
(d) प्रोटीन
Ans-(a)

प्राकृतिक रूप में पाए जाने वाला जैव बहुलक है
(a) टेफलॉन
(b)DNA
(c)रबर
(d)नायलॉन -66
Ans-(b)

निम्नलिखित में से कौन प्राकृतिक बहुलक का एक उदाहरण नहीं है
(a)उन
(b) सिल्क
(c)चमरा
(d)नायलॉन
Ans(d)

निम्न में से कौन सा बहुलक प्राकृतिक बहुलक नहीं है
(a) स्टार्च
(b) प्रोटीन
(c)मैलेमीन
(d)न्यूक्लिक अम्ल
Ans-(c)

निम्नलिखित में से संघनन बहुलक का उदाहरण है
(a) पॉलिथीन
(b)टेफलॉन
(c)पॉलीविनाइड क्लोराइड
(d)नायलॉन66
Ans-(d)

निम्न में से प्राकृतिक रबड़ का उदाहरण है
(a)पॉलीस्टाइरिन
(b) पॉलीप्रोपीन
(c)नियोप्रिन
(d)पॉलीआइसोप्रिन
Ans-(d)

निम्न में से किस बहुलक में हैलोजन परमाणु नहीं मिलता हैं
(a)टेफलॉन
(b)नियोप्रिन
(c)गलिप्टल
(d)पॉलीविनाइड क्लोराइड
Ans-(a)

निम्नलिखित में से सह बहुलक का उदाहरण है
(a) ब्यूना-s
(b)नायलॉन
(c) टेरिलीन
(d)इनमें सभी
Ans-(d)

निम्न में से कौन सा बहुलक ताप दृढ बहुलक है
(a)बैकेलाइट
(b) रेयॉन
(c)नायलॉन
(d) यूरिया प्लास्टिक
Ans-(a)

संघनन बहुलीकरण का उदाहरण नहीं है
(a)बैकेलाइट
(b)नायलॉन
(c) टेफलॉन
(d)टेरिलीन
Ans-(c)

कृत्रिम रबर का उदाहरण है
(a)क्लोरोप्रीन
(b) नियोप्रिन
(c)आइसोप्रीन
(d) a एवं b
Ans-(d)

हैलोजन परमाणु नहीं रखने वाला बहुलक हैं
(a)नायलॉन
(b)टेफलॉन
(c)नियोप्रिन
(d)पॉलीविनाइल क्लोराइड
Ans-(a)

एडीपीक अम्ल तथा हेक्सा मेथिलीन डाइऐमीन के बहुलीकरण से प्राप्त होती है
(a)बैकेलाइट
(b)नायलॉन
(c) नायलॉन66
(d) टेरिलीन
Ans-(c)

एथिलीन के बहुलीकरण से प्राप्त उत्पाद है
(a)पॉलिथीन
(b)पॉलीप्रोपिन
(c)पोलीआइसोब्यूटाइलिन
(d)पॉली मेथिल मैक्रेलेट
Ans-(a)

प्राकृतिक बहुलक है
(a)रबर
(b)माइलर
(c)डेक्रोन
(d)ग्लिप्टिल
Ans-(a)

वे बहुलक जो गर्म करने पर नम हो जाते हैं कहलाते हैं
(a)ताप दॄढ बहुलक
(b)तापरोधी बहुलक
(c)ताप सुनम्य बहुलक
(d)ताप स्थाई बहुलक
Ans-(c)

कैप्रोलैक्टस के प्रयोग से निर्मित बहुलक है
(a)टेरिलीन
(b)टेफलॉन
(c)नायलॉन
(d) नियोप्रिन
Ans-(c)

टेरिलीन है
(a)पोलिएमाइड
(b)पॉली एस्टर
(c)पॉली एथिलीन
(d)पॉलीप्रोपिलीन
Ans-(b)

नायलॉन के निर्माण में प्रयुक्त कच्चा पदार्थ हैं
(a)एडीपीक अम्ल
(b) ब्यूटाडाइन
(c)एथिलीन
(d)मेथिल मेथाक्राइलेट
Ans-(a)

फिनॉल का प्रयोग किसके उत्पादन में किया जाता है
(a) बैकेलाइट
(b)पॉली स्टाइरीन
(c)नायलॉन
(d)PVC
Ans-(a)

टेफ्लॉन बनाने हेतु बहुलीकरण किया जाता है
(a)एथीन का
(b)टेट्राफ्लुओरो एथीन का
(c)स्टायरिन का
(d)विनाइड सायनाइड का
Ans-(b)

ताप सुनम्य का उदाहरण है
(a)नायलॉन
(b)पॉलीथिन
(c)टेरीलीन
(d)ये सभी
Ans-(a)

एरोमेटिक प्रॉब्लम बहुलक का उदाहरण है
(a) पॉली स्टाइरिन
(b) टेफलॉन
(c)नायलॉन
(d)पॉली मेथिल मेथाक्रिलेट
Ans-(a)

थर्मोसेटिंग बहुलक का उदाहरण है
(a)यूरिया तथा फॉर्मलडिहाइड
(b)फिनॉल तथा फॉर्मलडिहाइड
(c)मैलामीन तथा फॉर्मलडिहाइड
(d)पोलिएमाइड तथा बहुलक
Ans-(a)

रबड़ के वुल्केनीकरण में प्रयुक्त होता है
(a) नमक का तेजाब
(b)गंधक का तेजाब
(c) गंधक तथा गंधक का तेजाब
(d)यूरिया तथा ऐसीटिक अम्ल
Ans(c)

बहुलक जो न टूटने वाली क्रॉकरी बनाने के कारण काम आता है वह है
(a) मैलेमिन
(b)पॉली मैलेमिन
(c)टेफलॉन
(d)डेक्रोन
Ans-(b)

कैप्रोलैक्टस के बहुलीकरण से प्राप्त होती है
(a)रबर
(b)प्लास्टिक
(c)नायलॉन
(d)नाथलॉन
Ans-(c)

एक उन्नत किस्म की रबड़ का उदाहरण है
(a)डैक्रॉन
(b)नियोप्रिन
(c)PVC
(d)बैकलाइट
Ans-(b)

निम्न में से स्टार्च किसका बहुलक है
(a)ग्लूकोज का
(b)फ्रक्टोज का
(c)मैनोज का
(d)गैलेक्टोज का
Ans-(a)

बहुलक का होता है
(a)परम अणु भार
(b)औसत अणु भार
(c)नित अणु भार
(d)परम गलनांक
Ans-(b)

नायलॉन6 बना होता है
(a)1,3-ब्यूटाडाइन
(b)क्लोरोप्रीन
(c)ऐपिक अम्ल
(d)कैप्रोलैक्टम
Ans-(d)

निम्नलिखित में से कौन श्रृंखला वृद्धि बहुलक है
(a)स्टार्च
(b)न्यूक्लिक अम्ल
(c)पॉलस्टायरिन
(d)प्रोटीन
Ans-(c)

ग्लूकोज है
(a) ट्राइओज
(b)टेट्रीज
(c)पेन्टोज
(d)हेक्सोज
Ans-(d)

कौन सा विटामिन की कमी से रतौंधी होती है
(a)विटामिन A
(b)विटामिन B
(c)विटामिन C
(d)विटामिन D
Ans-(a)

Vitamin B12रखता है
(a)Fe
(b)Co
(c)Zn
(d)Ca
Ans-(b)

Nucleic Acid में Nucleotide एक दूसरे से जुड़े होते है
(a)Hydrogen bond द्वारा
(b)Heptide bond द्वारा
(c)Glycosidic bond द्वारा
(d)Phosphate Radicalद्वारा
Ans-(b)

निम्नांकित सुगर में से सबसे मीठा कौन है
(a)ग्लूकोज
(b)लैक्टोज
(c)सुक्रोज
(d)फ्रक्टोज
Ans-(c)

एंजाइम क्या है
(a)Carbohydrate
(b)Lipid
(c)Protein
(d)None of these
(c)

C3H9N से बनने वाले बहुलक की संख्या है
(a)2
(b)3
(c)4
(d)6
Ans-(c)

प्राकृतिक रबर किसका बहुलक है
(a)आइसोप्रीन
(b)क्लोरोप्रीन
(c)ब्यूटाइन
(d)स्टाइरिन
Ans-(a)

Comments