chemistry-12th chapter-12 एल्डिहाइड, केटोन्स और कार्बोक्जिलिक एसिड

 

chemistry-12th chapter-12 एल्डिहाइड, केटोन्स और कार्बोक्जिलिक एसिड


Download App   Click

एल्डिहाइड, केटोन्स और कार्बोक्जिलिक एसिड

कैल्शियम फार्मेट का शुष्क स्रवण देता है
(a)HCHO
(b)HCOOH
(c)CH3COOH
(d)CH3CHO
Ans-(a)

एक द्रव को एथेनॉल में मिश्रित करके एक बूंद सांद्र H2SO4 मिलाया गया एक फलो जैसे गंध वाला योगिक निर्मित हुआ द्रव था
(a)HCHO
(b)CH3COCH3
(c)CH3COOH
(d)CH3OH
Ans-(c)

ऐसिटिल ब्रोमाइड CH3 के आधिक्य तथा NH4के संतृप्त विलयन से क्रिया करके देता है
(a)2-मेथिल प्रोपेन -2-ऑल
(b)एसिटामाइड
(c)एसीटोन
(d)ऐसिटिल आयोडाइड
Ans-(a)

निम्न में से कौन 50% हाइड्रॉक्साइड विलयन के साथ क्रिया करके संगत ऐल्कोहॉल तथा अम्ल देता है
(a)ब्यूटेनॉल
(b)बेन्जेल्डिहाइड
(c)फिनॉल
(d)बेन्जोइक अम्ल
Ans-(b)

बेन्जोइक अम्ल से किसके द्वारा बेंजॉइल क्लोराइड बनाता है
(a)Cl2,hv
(b)SO2Cl2
(c)SOCl2
(d)Cl2,H2O
Ans-(c)

जब एसिटामाइड की क्रिया से कराते है तब निर्मित उत्पाद है
(a)CH3CN
(b)CH3CH2NH2
(a)CH3NH2
(a)इनमें से कोई नहीं
Ans-(c)

बेंजमाइड के साथ क्रिया करके देता है
(a)एनीलिन
(b) क्लोरोबेंजीन
(c) बेंजील एमीन
(d)बेंजोनाइट्राइल
Ans-(d)

X-सोडलाइम के साथ क्रिया करके एथेन देता है X है
(a) एथेनोइक अम्ल
(b) मेथेनोइक अम्ल
(c)प्रोपेनोइक अम्ल
(d) a या b
Ans-(c)

C6H5COCl का नाम है
(a) क्लोरोबेंजील कीटोंन
(b) बेंजीन क्लोरोकिटोंन
(c)बेंजीन कार्बोनिल क्लोराइड
(d) क्लोरोफेनिल कीटोंन
Ans-(a)

एक प्रबल क्षार किससे हाइड्रोजन कम कर सकता है
(a)कीटोंन
(b)एल्केन
(c)एल्कीन
(d)ऐमिन
Ans-(a)

निम्न से किस अभिक्रिया में कार्बन कार्बन आबंध का निर्माण होता है
(a)रीमर टीमन अभिक्रिया
(b)हैडरोबोरोनन
(c) कैनिजारो
(d)प्राथमिक एल्कोहोल की PCC के साथ अभिक्रिया
Ans-(a)

निम्न में से कौन जलीय KOH को गर्म करने पर एसिटल्डिहाइड बनाता है
(a)CH3CH2Cl
(b)CH2Cl,CH2
(c)CH3CHCl2
(d)CH3COCl
Ans-(c)

ऐल्डॉल संघनन में निर्मित उत्पाद है
(a)α,β-असंतृप्त ईथर
(b)α,β-हाइड्रोक्सी अम्ल
(c)α,β-हाइड्रोक्सी ऐल्डीहाइड तथा कीटोन
(d) α-हाइड्रोक्सी ऐल्डीहाइड या कीटोन
Ans-(c)

आण्विक सूत्र C5H10 वाले यौगिक में से कौन एक ओजोनिकरण पर ऐसीटोन देता है
(a)3-मेथिल ब्यूट-1- इन
(b) साइक्लोपेंटेन
(c)3-मेथिल ब्यूट-2- इन
(d)2,3-डाइमेथिल ब्यूट-2- इन
Ans-(d)

पेण्ट-3- इन -2-ऑल के पेण्ट-3- इन-2- ओन में परिवर्तन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिकर्मक है
(a)अम्लीय परमैगनेट
(b) अम्लीय डाइक्रोमैट
(c)ग्लेशियन एसिटिक अम्ल में क्रोमिक एनहाइड्राइड
(d)पिरिडिनियम क्लोरोमैट
Ans-(d)

कार्बोनिल ग्रुप में कार्बन परमाणु होता है
(a)Sp- हाईब्रीडाइज्ड
(b)Sp2- हाईब्रीडाइज्ड
(c)Sp3- हाईब्रीडाइज्ड
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-(b)

निम्नलिखित कौन कैंनिजारो प्रतिक्रिया से होकर गुजरता है
(a)CH3CHO
(b)CH3CH2CHO
(c)(CH3)2CHCHO
(d)HCHO
Ans-(d)

पाराअल्डिहाइड किसका त्रिवयक है
(a) मीथेनल
(b)एथेनल
(c)ब्यूटेनोल
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-(b)

लैक्टिक अम्ल में की संख्या है
(a)4
(b)5
(c)1
(d)3
Ans-(a)

Idoform test देता है
(a)CHI3
(b)CH3COOH
(c)C2H5NH2
(d)C2H5COOH
Ans-(a)

Formic acid को जब H2SO4के साथ गर्म किया जाता है तब यह देता है
(a)(COOH)2
(b)CH3COOH
(c)C2H5OH
(d)CO
Ans-(d)

केनिजारो प्रतिक्रिया नहीं दिखलाता है
(a)फॉर्मेल्डिहाइड
(b)एसिटल्डिहाइड
(c)बेन्जेल्डिहाइड
(d)फरफ्यूरल
Ans-(b)

निम्नलिखित में से कौन एकल सैकेराइड है
(a)सुक्रोज
(b)माल्टोज
(c)लैक्टोज
(d)फ्रुक्टोज
Ans-(d)

Comments