Download App Click
अल्कोहल, फेनोल्स और इथर
सांद्र H2SO4 से निर्जलीकरण का निम्नलिखित अल्कोहल में कौन 2-ब्युटीन देता है
(a)2-मेथिल प्रोपीन 2-ऑल
(b)3-मेथिल 1-प्रोपेनॉल
ब्युटीन 2-ऑल
(d)ब्युटीन ऑल
Ans-(c)
डाई एथिल एथर की HI के आधिक्य से क्रिया का उत्पाद है
(a)एथेनॉल
(b)जल
(c)एथिल आयोडाइड
(d)हाइड्रोजन
Ans-(c)
ईथर अणु में C-O-C कोण का मान होता है
(a)180
(b)109'28
(c)105
(d)111.7
Ans-(d)
एक कार्बनिक यौगिक में कार्बन है यह होगा
(a)एथेनॉल
(b)डाई मेथिल ईथर
(c)a एवं b दोनों
(d)दोनों में से कोई नहीं
Ans-(c)
इनमें से कौन मिश्रित ईथर को प्रदर्शित करता है
(a)R-O-R
(b)R-OR'
(c)R'-O-R'
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans(b)
मेथेनॉल में कोण पाया जाता है
(a)104
(b)107
(c)108.5
(d)109.28
Ans-(c)
काष्ठ स्पिरिट कहलाती है
(a)CH3OH
(b)C2H5OH
(c)CHCl3
(d)C6H5OH
Ans-(a)
औधोगिक स्तर पर फिनॉल का निर्माण किया जाता है
(a) बेंजीन द्वारा
(b) क्लोरोबेंजीन
(c)क्यूमिन
(d)पेन्टेन
Ans-(c)
एल्कोहॉल के गुण अन्य से भिन्न होते है एवं उनके क्वथांनक उच्च होते है क्योंकि ये रखते है
(a)हाइड्रोजन आबंध
(b)द्विगुणन
(c)संगुणन
(d)वांडर वॉल बल
Ans-(a)
फिनॉल में C-O-H कोण का मान होता है
(a)100
(b)109
(c)121
(d)130
Ans-(b)
बेंजीन सल्फोनिक अम्ल को 300 -350 ℃ NaOH पर से अभिक्रिया करा कर अम्लकृत करने पर प्राप्त होता हैं
(a)मेथेनॉल
(b)एथेनॉल
(c)फिनोल
(d)ईथर
Ans-(c)
फिनोल के नाईट्रेसन से अंतिम उत्पाद बनता हैं
(a)Hph
(b)पिक्रिक एसिड
(c) नाइट्रोबेंजीन
(d)इनमें से कोई नहीं
(b)
विस्फोटक पदार्थ बनाने में प्रयुक्त होता है
(a)CH3OH
(b)ऑक्जेलिक एसिड
(c)ग्लिसरोल
(d)इनमें से कोई नहीं
परिशुद्ध अल्कोहल में C2H5OH की प्रतिशत मात्रा हैं
(a)95.5%
(b)96%
(c)98%
(d)99.5%
Ans-(d)
2-फेनिल प्रोपीन के अम्ल उत्प्रेरित जलयोजन का उत्पाद है
(a)3- फेनिल प्रोपेन -2-ऑल
(a)1- फेनिल प्रोपेन -2-ऑल
(a) 2-फेनिल प्रोपेन -2-ऑल
(a)2- फेनिल प्रोपेन -1- ऑल
Ans-(c)
निम्नलिखित में से कौन सा योगिक हाइड्रोक्सील आयन के आक्रमण के प्रति प्रतिरोधी हैं
(a)मेथिल एसीटेट
(b)एसीटोनाइट्राइल
(c)एसिटोमाइ
(d)डाई एथिल ईथर
Ans-(d)
जब एल्किल हेलाइड को शुष्क के साथ गर्म करते हैं तब यह बनता है
(a)एस्टर
(b)ईथर
(c) कीटोन
(d)ऐल्कोहॉल
Ans-(b)
मदीरा के रूप में प्रयुक्त ऐल्कोहॉल हैं
(a)मेथेनॉल
(b)एथेनॉल
(c)ब्यूटेन -1-ऑल
(a)प्रोपेन-1- ऑल
Ans-(b)
एथिलीन ग्लाइकोल के आधिक्य से क्रिया करके देता है
(a)डाइ क्लोरोएथीन
(b)ट्राई क्लोरोएथेन
(c)टेट्राक्लोरोएथेन
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-(a)
जब एक ऐल्कोहॉल सांद्रण H2SO4 से क्रिया करता हैं तब निर्मित मध्यवर्ती हैं
(a)कार्बो धनायन
(b) ऐल्कॉक्सी आयन
(c)एल्किल हाइड्रोजन सल्फेट
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-(a)
जब फेनिल मैग्निशियम ब्रोमाइड तृतीयक ऐल्कोहॉल से क्रिया करता हैं तब निर्मित उत्पाद हैं
(a)फिनोल
(b) बेंजीन
(c)तृतीयक ब्यूटिल फेनिल ईथर
(d)तृतीयक ब्यूटिल बेंजीन
Ans-(b)
अणुसूत्र C4H10O ईथर के कितने मध्यवयवी प्रदर्शित करता है
(a)4
(b)3
(c)2
(d)1
Ans-(b)
एनीसोल का IUPAC नाम है
(a)मेथॉक्सी बेंजीन
(b)एथोकसी बेंजीन
(c)मेथॉक्सी मेथेन
(d)मेथॉक्सी एथेन
Ans-(b)
फिनॉल से सैलिसिलिक एसिड का निर्माण कहलाता है
(a)राईमन टिमान अभिक्रिया
(b)कैनिजारो अभिक्रिया
(c)मौलिक अभिक्रिया
(d)वुर्ट्ज़ अभिक्रिया
Ans-(a)
फिनॉल जब Br2 जल से अभिक्रिया करता है तब वह उत्पाद बनाता है
(a)2,4,6 ट्राइब्रोमोफिनॉल
(b)o-ब्रोमोफिनॉल
(c)p-ब्रोमोफिनॉल
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-(a)
फिनॉल की प्रकृति है
(a) क्षारकीय
(b) उदासीन
(c)अम्लीय
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-(c)
क्राउन ईथर को निम्नलिखित सामान्य सूत्र द्वारा प्रदर्शित किया जाता है
(a)x-क्राउन-y
(b)क्राउन-y
(c)x-क्राउन
(d)xy-क्राउन
(a)
निम्न में से कौन फिनॉल हैं
(a)पेंटानोइक अम्ल
(b)थैलिक अम्ल
(c)पिक्रिक अम्ल
(d)फॉस्फोरिक अम्ल
Ans-(c)
1,2,3 अल्कोहल में अंतर ज्ञात करते हैं
(a) ऑक्सीकरण विधि
(b)लुकास प्रतिकारक जांच
(c) विक्टर मेयर परीक्षा
(d) इनमें से सभी
Ans-(d)
इथाइल एसीटेट एवं CH3MgBr प्रतिक्रिया का बनाता है
(a)2 अल्कोहल
(b)3 अल्कोहल
(c)1 अल्कोहल एवं अम्ल
(d)इनमें से सभी
Ans-(b)
ग्लिसरॉल है
(a)मोनोहाइड्रिक अल्कोहॉल
(b)डाई हाइड्रिक अल्कोहॉल
(c)ट्राई हाइड्रिक अल्कोहॉल
(d)प्राइमरी अल्कोहॉल
Ans-(a)
Comments
Post a Comment