Download App Click
हेलोकेलेन और हेलोएरेनेस
ऊष्मा और विद्युत का अच्छा चालक है
(a)एन्थ्रासाइट कोक
(b)हीरा
(c)ग्रेफाइट
(d)चारकोल
Ans-(c)
निम्नलिखित अपररूप में कार्बन का सर्वाधिक प्रतिशत अधिकतम है
(a)कास्ट चारकोल में
(b)कोकोनट चारकोल में
(c)ग्रेफाइट में
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-(c)
हीरे में कार्बन का संकरण है
(a)sp3
(b)sp2
(c)sp
(d)dsp2
Ans-(a)
कार्बनिक यौगिक में तत्व उपस्थित होना चाहिए
(a)ऑक्सीजन
(b)कार्बन
(c)हाइड्रोजन
(d)नाइट्रोजन
Ans-(b)
कार्बन कार्बन एकल बंध की लंबाई है
(a)1.34
(b)1.20
(c)1.54
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-(c)
कार्बन की संयोजकता हैं
(a)1
(b)2
(c)3
(d)4
Ans-(d)
कार्बनिक ठोस की शुद्धता का लक्षण है
(a)क्वथनांक
(b)गलनांक
(c)विशिष्ट घनत्व
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-(b)
सीएनजी में मुख्य रूप में होता है
(a) मीथेन
(b)एथेन
(c)ब्यूटेन
(d)आइसो ब्यूटेन
Ans-(a)
एल्कील हैलाइड को अल्कोहल में बदला जाता है
(a)योगात्मक अभिक्रिया द्वारा
(b) विस्थापन अभिक्रिया द्वारा
(c)विलोपन अभिक्रिया द्वारा
(d)डीहाइड्रोजेनेशन अभिक्रिया द्वारा
Ans-(b)
CHI3 में एंटीसेप्टिक क्रिया का कारण है
(a)आइडोफॉर्म
(b)आयोडीन मुक्त होकर निकलना
(c) आंशिक आयोडीन आंशिक
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans-(b)
सामान्य सूत्र CnH2n+2 वाले योगिक हैं
(a)एल्कीन
(b)एल्काइन
(c)एल्केन
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-(c)
एल्किन का सामान्य सूत्र हैं
(a)CnH2n
(b)CnH2n+2
(c)CnH2n-2
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-(a)
इथेन में कार्बन का संकरण है
(a)sp3
(b)sp2
(c)sp
(d)d2sp3
Ans-(a)
इथाइन में π-बॉन्ड की संख्या है
(a)1
(b)2
(c)3
(d)4
Ans-(b)
सांद्र सल्फ्यूरिक अम्ल की उपस्थिति में क्लोरो बेंजीन को क्लोरल की उपस्थिति में गर्म करने पर निर्मित योगीक हैं
(a)गैंमिक्सिंन
(b)DDT
(c) फ्रीऑन
(d)हेक्साकरोथेन
Ans-(b)
यौगिक जिसका अणुसूत्र C2BrClFI है के समवयवीयों की संख्या है
(a)3
(b)4
(c)5
(d)6
Ans-(d)
CN- है
(a)दो नाभिक स्नेही केंद्र
(b)एक नाभिकसनेही केंद्र
(c)कोई नाभिकसनेही केंद्र नहीं
(d)(a)तथा (b) दोनों
Ans-(a)
एसिटिलीन HgCl2 की उपस्थिति में HCl से अभिक्रिया कर देता है
(a)एथीन
(b)क्लोरोएथिन
(c)क्लोरो एथेन
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-(b)
कीटोंन एक क्षार की उपस्थिति में हैलोजन से अभिक्रिया कर देता है
(a) हैलोफॉर्म
(b)एसिड क्लोराइड
(c)क्लोरोएसिटिक अम्ल
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-(a)
हैलोफॉर्म अभिक्रिया विश्लेषणात्मक परीक्षण के लिए आधार है
(a) एल्डिहाइड का
(b)मिथाइल कीटोन का
(c)हैली कीटोन का
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-(b)
ग्रिगनार्ड अभिकर्मक तैयार करने में निम्नलिखित में से किस घोलक का उपयोग किया जाता है
(a)THF
(b)C6H6
(c)CH3COCl
(d)CH3OH
Ans-(a)
साइक्लोहेक्सेन का कौन सा संरूपण काइरल होता है
(a) टविस्ट वोट
(b) रिजिड
(c)चेयर
(d)वोट
Ans-(c)
सांडमायर अभिक्रिया में भाग लेने वाला लवण है
(a) डाइऐजोनियम लवण
(b)क्यूप्रमोनियम लवण
(c)फेरस लवण
(d)अमोनियम लवण
Ans-(a)
निम्नलिखित में से कीटनाशक है
(a)BHC
(b)फॉसफीन
(c)क्लोरल
(d)एस्प्रिन
Ans-(a)
OH-तथा RO-उदाहरण है
(a)इलेक्ट्रोफाइल के
(b)न्यूक्लियोफाइल के
(c)एलेक्ट्रोफाइल
(d) इनमें से सभी
Ans-(b)
CH3MgI जल अभिक्रिया कर देता है
(a)C2H6
(b)C3H8
(c)CH4
(d)C2H4
Ans-(c)
हैलोएल्केन्स में C-प्रसंकरित रहता है
(a)sp3
(b)sp2
(c)sp3d
(d)sp
Ans-(a)
हैलोएरिन्स में C-प्रसंकरित रहता है
(a)sp3
(b)sp2
(c)sp3d
(d)sp
Ans-(b)
हैलोएल्केन्स में C-X बंध की प्रकृति है
(a)आयनिक
(b)सह संयोजक ध्रुवीय
(c)उदासीन
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-(b)
हैलोएरिन्स में C-X बंध की प्रकृति है
(a) आंशिक द्विबंध
(b) सह संयोजक ध्रुवीय
(c) उदासीन
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-(b)
निम्न में से किसमें नाभिकरागिता उच्चतम होती है
(a)F-
(b)OH-
(c)CH-3
(d)CH2-
Ans-(b)
2-ब्रोमोपेन्टेन को एथेनाल में पोटैशियम एथक्साइड में गर्म किया जाता है प्राप्त मुख्य उत्पाद है
(a)2-एथोकसी पेण्टेन
(b)पेन्टिन-1
(c) ट्रांस पेन्टीन-2
(d) सिस पेंटीन -2
Ans-(c)
Comments
Post a Comment