![]() |
Chemistry 10th chapter 5 तत्वों का आवर्त वर्गीकरण |
1.आवर्त सारणी में दायी ओर रखे गए तत्व कहलाते हैं
(A)संक्रमण तत्व
(B)अधातु
(C)धातु
(D)उपधातु
उत्तर-(B)
2.आवर्त सारणी में कितने आवर्त हैं?
(A)7
(B)9
(C)8
(D)12
उत्तर-(A)
3.हीलियम कैसा तत्व हैं?
(A)अक्रिय
(B)क्रियाशील
(C)सक्रिय
(D)उदासीन
उत्तर-(A)
4.अक्रिय तत्व कौन है?
(A)कार्बन
(B)हिलियम
(C)सोना
(D)हाइड्रोजन
उत्तर-(B)
5.आवर्त सारणी में कितने वर्ग होते हैं?
(A)5
(B)6
(C)7
(D)8
उत्तर-(D)
6.आधुनिक आवर्त सारणी में वर्गों की संख्या होती हैं?
(A)9
(B)18
(C)11
(D)10
उत्तर-(B)
7.अमोनिया के अनु में नाइट्रोजन एवं हाइड्रोजन के परमाणुओं की संख्या का अनुपात है?
(A)2:1
(B)1:2
(C)1:3
(D)3:1
उत्तर-(C)
8.हिलियम परमाणु के बाहरी कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन होते हैं?
(A)1
(B)2
(C)3
(D)4
उत्तर-(B)
9.आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों के वर्गीकरण का आधार हैं?
(A)परमाणु आयतन
(B)परमाणु घनत्व
(C)परमाणु द्रव्यमान
(D)परमाणु संख्या
उत्तर-(D)
10.निम्नलिखित में कौन सबसे अधिक अभिक्रियाशील हैं?
(A)Cu
(B)Hg
(C)Ag
(D)Au
उत्तर-(A)
11.आवर्त सारणी के किसी वर्ग में ऊपर से नीचे आने पर तत्व का धातुई गुण
(A)बढ़ता है
(B)घटता है
(C)अपरिवर्तित रहता है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A)
12.आवर्त सारणी के शून्य समूह का तत्व है
(A)H
(B)He
(C)CO2
(D)Cl2
उत्तर-(B)
13. कैल्शियम का परमाणु संख्या क्या है?
(A)20
(B)15
(C)17
(D)18
उत्तर-(A)
14.आवर्त सारणी के प्रथम वर्ग के सदस्य हैं
(A)अम्लीय धातु
(B)छारीय धातु
(C)अक्रिय गैस
(D)मिश्र धातु
उत्तर-(B)
15.आवर्त सारणी के उदग्र स्तंभों को कहा जाता है?
(A)वर्ग
(B)आवर्ग
(C)अपरूप
(D)कोई नहीं
उत्तर-(A)
16.मेंडलीफ ने अपने आवर्त सारणी में तत्वों को सजाया-
(A)परमाणु संख्या के बढ़ते क्रम
(B)परमाणु द्रव्यमान के बढ़ते क्रम में
(C)आणविक द्रव्यमान के घटते क्रम में
(D)कोई नहीं
उत्तर-(B)
17.अष्टक सिद्धांत को किसने स्थापित किया
(A)डोबेराइनर
(B)न्यूलैंड्स
(C)मेंडलीफ
(D)हेनरी मोजले
उत्तर-(A)
18.आधुनिक आवर्त सारणी में बाएं से दाएं और जाने पर परमाणु साइज-
(A)बढ़ता है
(B)घटता है
(C)अपरिवर्तित रहता है
(D)इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A)
19.आधुनिक आवर्त नियम के अनुसार तत्वों का गुणधर्म-
(A) परमाणु द्रव्यमान का आवर्त फलन है
(B)परमाणु संख्या का आवर्ती फलन है
(C) परमाणु साइज का आवर्ती फलन है
(D)आयतन का आवर्ती फलन है
उत्तर-(B)
20.निम्नलिखित में कौन सबसे अधिक क्रियाशील हैलोजन है?
(A)F
(B)Cl
(C)Br
(D)I
उत्तर-(A)
21.निम्नलिखित में कौन सा संक्रमण तत्व है?
(A)सोडियम
(B)रेडियम
(C)आयरन
(D)लेड
उत्तर-(C)
22.निम्नलिखित में कौन सा तत्व सबसे अधिक अधातु गुणवाला है?
(A)N
(B)Cl
(C)P
(D)S
उत्तर-(B)
23.सबसे अधिक भास्मिक ऑक्साइड हैं-
(A)K2O
(B)B2O3
(C)SO2
(D)NO2
उत्तर-(A)
24.मैग्नीशियम आवर्त सारणी के किस वर्ग में है?
(A)1
(B)2
(C)12
(D)13
उत्तर-(B)
25.मेंडलीफ ने बोरान तथा एलुमिनियम के बीच में नए तत्वों के लिए खाली स्थान छोड़ा था जो बाद में खोजा गया था यह तत्व हैं?
(A)Na
(B)Ca
(C)Ga
(D)Ba
उत्तर-(C)
26. किसी तत्व में दो इलेक्ट्रॉन सेल हैं और दोनों ही इलेक्ट्रॉनों से पूर्णता भरे हुए हैं वह तत्व हैं?
(A) नियॉन
(B)आर्गन
(C)क्लोरीन
(D)सोडियम
उत्तर-(A)
27.समूह 13 से समूह 18 तक के तत्वों को कहते हैं?
(A)s-ब्लॉक
(B)d-ब्लॉक
(C)f-ब्लॉक
(D)p-ब्लॉक
उत्तर-(D)
28.दीर्घ आवर्त सारणी का आधार हैं-
(A)परमाणुओं का आकार
(B)परमाणु द्रव्यमान
(C)परमाणु संख्या
(D) विद्युत ऋणत्मकता
उत्तर-(C)
29.आवर्त सारणी के वर्ग 17 के तत्वों कहलाते हैं-
(A)क्षार धातु
(B) क्षारीय मृदा धातु
(C)हेलोजन
(D)संक्रमण तत्व
उत्तर-(C)
Comments
Post a Comment