Chemistry 10th chapter 3 धातु एवं अधातु


Chemistry 10th chapter 3 धातु एवं अधातु
Chemistry 10th chapter 3 धातु एवं अधातु

धातु एवं अधातु

1.निम्नलिखित में कौन उपधातु हैं?
(A)Fe
(B)Cu
(C)Ni
(D)Sb
उत्तर-(D)

2.अधातुओं के ऑक्साइड होते हैं ?
(A)अम्लीय
(B)क्षारीय
(C)उदासीन
(D) कोई नहीं
उत्तर-(A)

3. हेमाटाइट किस धातु का अयस्क है?
(A)Na
(B)Ca
(C)Al
(D)Fe
उत्तर-(D)

4. किस धातु को चाकू से सरलता से काटा जा सकता है
(A)लोहा
(B)तँबा
(C)कैल्शियम
(D)सोडियम
उत्तर-(D)

5.क्रोसिन में डूबा कर किस धातु को रखा जाता है ?
(A)सोडियम
(B) पोटेशियम
(C)मैग्निशियम
(D)एल्युमीनियम
उत्तर-(A)

6. धातुओं को जोड़ने में प्रयुक्त गैस हैं?
(A) एथेन
(B)मीथेन
(C)एथाइन
(D)एथिलीन
उत्तर-(C)

7.अधातुओं के ऑक्साइड होते हैं?
(A)अम्लीय
(B)क्षारीय
(C)उदासीन
(D) कोई नहीं
उत्तर-(A)

8.जल में हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन की परमाणु संख्याओं का अनुपात हैं?
(A)1:1
(B)2:1
(C)3:1
(D)2:2
उत्तर-(B)

9. सिलिका क्या है?
(A)धातु
(B)अधातु
(C) उपधातु
(D)कोई नहीं
उत्तर-(B)

10.क्लोरीन की संयोजकता क्या है?
(A)3
(B)2
(C)1
(D)-2
उत्तर-(C)

11.कोई धातु ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया कर गलनांक वाला योगिक निर्मित करती हैं यह योगिक जल में विलेय हैं यह तत्व क्या हो सकता है ?
(A) कैल्शियम
(B) कार्बन
(C) सिलिकॉन
(D) लोहा
उत्तर-(A)

12.लोहे की परमाणु संख्या है?
(A)23
(B)26
(C)25
(D)24
उत्तर-(B)

13.जस्ता एवं तनु हाइड्रोक्लोरिक अभिक्रिया के फल स्वरुप निम्नांकित में कौन सा गैस बनता है?
(A)CO2
(B)N2
(C)H2
(D)SO2
उत्तर-(C)

14.जब सोडियम हाइड्रोक्साइड जींक से अभिक्रिया करता है तो कौन सा उत्पाद बनता है?
(A)Na2ZnO+H2
(B)NaZnO2+H2
(C)NaOZn2+H2
(D)Na2ZnO2+H2
उत्तर-(D)

15.निम्नलिखित में कौन सा अधातु है?
(A)Fe
(B)C
(C)Al
(D)Au
उत्तर-(B)

16. लोहा को जिंक से लेपित करने की क्रिया को कहते हैं ?
(A)संक्षारण
(B)गैलवेनिकरण
(C)पानी चढ़ाना
(D)विद्युत अपघटन
उत्तर-(B)

17.कौन सा धातु कमरे के ताप पर द्रव होते हैं ?
(A)ब्रोमीन
(B)पारा
(C) तांबा
(D)एलुमिनियम
उत्तर-(B)

18. शीशा और टीन की मिश्रधातु को कहते हैं?
(A) सोल्डर
(B)स्टील
(C)गन मेटल
(D) उपधातु
उत्तर-(C)

19.शुद्ध सोना को व्यक्त किया जाता है
(A)22 कैरेट
(B)24 कैरेट
(C)20 कैरेट
(D)12 कैरेट
उत्तर-(B)

20.लाल तप्त आयरन पर जलवाष्प प्रवाहित करने पर कौन सा योगिक प्राप्त होता है?
(A)FeO
(B)Fe2O3
(C)Fe3O4
(D)FeS
उत्तर-(C)

21. पीतल हैं?
(A)धातु
(B)अधातु
(C) उपधातु
(D)मिश्रधातु
उत्तर-(D)

22.बॉक्साइट किस धातु का अयस्क है?
(A) मैग्नीशियम
(B)सोडियम
(C)एलुमिनियम
(D)बेरियम
उत्तर-(C)

23. धातु जो सिर्फ अम्लराज में घुलता है?
(A)Al
(B)Fe
(C)Au
(D)Cu
उत्तर-(C)

24.निम्न में कौन आयनिक यौगिक है?
(A)HCN
(B)CCl4
(C)KCl
(D)CO2
उत्तर-(C)

25. कौन सा अधातु विद्युत का सुचालक है?
(A)सल्फर
(B)ग्रेफाइट
(C)क्लोरीन
(D)फास्फोरस
उत्तर-(B)

26.सोडियम की परमाणु संख्या हैं?
(A)11
(B)10
(C)12
(D)14
उत्तर-(A)

27.कौन विद्युत का सर्वोत्तम सुचालक है?
(A)Cu
(B)Ag
(C)Al
(D)Fe
उत्तर-(C)

28. वायुमंडल में CO2 गैस की उपस्थिति हैं ?
(A)0.01%
(B)0.05%
(C)0.03%
(D)0.02%
उत्तर-(C)

29.इलेक्ट्रॉन के स्थानांतरण से बने यौगिक कहलाते हैं?
(A)सह संयोजी
(B)वैद्युत संयोजी
(C)कार्बनिक
(D)इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A)

30.नाइट्रोजन डाइऑक्साइड के धुए का रंग होता हैं हरा पीला
(A)भूरा
(B) लाल
(C)हरा
(D)पीला
उत्तर-(A)

31.साधारण ताप पर फास्फोरस का अणु सूत्र-
(A)P2
(B)P
(C)P3
(D)P4
उत्तर-(C)

32.स्टेनलेस स्टील मिश्र धातु है
(A)लोहा का
(B)तांबा का
(C)एलुमिनियम का
(D)टिन का
उत्तर-(D)

33.सक्रियता श्रेणी में सबसे अधिक क्रियाशील धातु है ?
(A)Au
(B)Na
(C)Hg
(D)Cu
उत्तर-(B)

34.पारे का अयस्क हैं?
(A)बॉक्साइट
(B) हेमेटाइट
(C)मैग्नेटाइट
(D) सिनेबार
उत्तर-(D)

35.सोडियम की संयोजकता क्या है?
(A)1
(B)2
(C)8
(D)11
उत्तर-(A)

36.पोटेशियम की परमाणु संख्या क्या है ?
(A)19
(B)20
(C)23
(D)35
उत्तर-(A)

37. बॉक्साइट किस धातु का महत्वपूर्ण अयस्क है?
(A)तांबा
(B)जस्ता
(C)एलुमिनियम
(D)लोहा
उत्तर-(A)

38. लोहा एवं इस्पात को जंग से सुरक्षित रखने के लिए पर किस धातु की पतली परत चढ़ाई जाती हैं
(A)तांबा
(B)चांदी
(C)सोना
(D) जिंक
उत्तर-(D)

39.विद्युत अपघटन परिष्करण में अशुद्ध धातु को बनाया जाता है?
(A) एनोड
(B)कैथोड
(C)अपघट्य
(D)इनमें सभी
उत्तर-(A)

40.निम्नलिखित में सबसे अधिक अभिक्रियाशील धातु हैं?
(A)Mg
(B)Ca
(C)Na
(D)K
उत्तर-(A)

41. कौन सी गैस उत्सर्जित होगी जब धातु जल के साथ अभिक्रिया करेगी?
(A)ऑक्सीजन
(B)कार्बन डाइऑक्साइड
(C)हाइड्रोजन
(D)
उत्तर-(C)

42.लोहे के फ्राइंग पैन को जंग से बचाने के लिए निम्न में से कौन सी विधि उपयुक्त हैं?
(A) ग्रीज लगाकर
(B)पेंट लगाकर
(C)जिंक की परत चढ़ा कर
(D)ऊपर के सभी
उत्तर-(C)

43.अयस्क से गैंग कनो को दूर करने को कहते हैं?
(A) समृद्धि
(B)निस्तापन
(C)भजन
(D)अपचयन
उत्तर-(A)

44.धातुओं के ऑक्साइड सामान्यतः होते हैं?
(A)अम्लीय
(B)भास्मिक
(C) उदासीन
(D)उभयधर्मी
उत्तर-(B)

45.निम्नलिखित में किस धातु पर वायु का प्रभाव नहीं पड़ता है
(A)सोना
(B)सोडियम
(C)लोहा
(D)तांबा
उत्तर-(A)

Comments