![]() |
Chemistry10th chapter 2 अम्ल क्षार एवं लवण |
1.अम्लीय ऑक्साइड के विलयन का Ph क्या होगा
(A)7 के बराबर
(B)7 से अधिक
(C)7 से कॉम
(D)इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(C)
2.निम्नलिखित में कौन क्षारक हैं
(A)ZnO
(B)SO2
(C)CO2
(D)NO2
उत्तर-(A)
3.उदासीन विलयन का पीएच मान होता है
(A)6
(B)7
(C)8
(D)14
उत्तर-(B)
4.निम्नलिखित में कौन अम्ल है
(A)CaO
(B)KOH
(C)NaCl
(D)HCl
उत्तर-(D)
5. उच्च वसीय अम्ल के सोडियम लवण कहलाते हैं
(A) अपमार्जक
(B) साबुन
(C)प्लास्टिक
(D) रबर
उत्तर-(B)
6.तनु HCl का pH मान होगा भारतीय
(A)6
(B)7
(C)8
(D)0
उत्तर-(D)
7.अमोनियम क्लोराइड का जलीय विलियन होगा
(A)अम्लीय
(B)क्षार
(C)उदासीन
(D)कोई नहीं
उत्तर-(A)
8.धातु के ऑक्साइड होते हैं?
(A)अम्ल
(B)क्षार
(C)लवण
(D)कोई नहीं
उत्तर-(B)
9.बेकिंग पाउडर का अणु सूत्र क्या है
(A)Na2CO3
(B)CaCO3
(C)NaHCO3
(D)NaCO3
उत्तर-(C)
10.संगमरमर का रासायनिक सूत्र क्या है
(A)CaCO3
(B)MgCO3
(C)Ca(HCO3)2
(D)Mg(HCO3)2
उत्तर-(A)
11.एक्वा रेजिया मिश्रण मिश्रण में HCl एवं HNO3 का अनुपात होता है
(A)3:1
(B)1:3
(C)2:2
(D)1:2
उत्तर-(B)
12.लिटमस विलियन बैगनी रंजक होता है जो निम्न किससे निकाला जाता है
(A)लाइकेन
(B)लाल पत्ता गोभी
(C) हल्दी
(D) पिटूनिया फूल
उत्तर-(A)
13.निम्नलिखित में कौन विजातीय योगिक हैं
(A)चुना पत्थर
(B) खड़िया
(C) संगमरमर
(D)प्लास्टर ऑफ पेरिस
उत्तर-(D)
14.निम्नलिखित में कौन सही है?
(A)Na2CO3.5H2O
(B)Na2CO3.10H2O
(C)Na2CO3.7H2O
(D)Na2CO3.2H2O
उत्तर-(B)
15.सिल्वर क्लोराइड का रंग क्या है
(A)श्वेत
(B)पीला
(C)हारा
(D)काला
उत्तर-(A)
16. हमारा शरीर pH के कितने परास के बीच कार्य करता हैं
(A)6.0 से 6.8
(B)7.0 से 7.8
(C)2.1 से 3.8
(D)5.1 से 5.8
उत्तर-(B)
17. इनमें से कौन सबसे अधिक अम्लीय है
(A)pH=1
(B)pH=5
(C)pH=8
(D)pH=10
उत्तर-(A)
18. निम्नांकित में कौन लवण है
(A)HCl
(B)NaCl
(C)NaOH
(D)KOH
उत्तर-(B)
19.जल का pH होता है
(A)0
(B)7
(C)3
(D)10
उत्तर-(B)
20.निम्न में से कौन आयनिक यौगिक है
(A)CH4
(B)CO2
(C)CaCl2
(D)NH3
उत्तर-(C)
21.सोडियम कार्बोनेट के जलीय घोल में मिथाइल ऑरेंज का घोल मिलाने पर गोल का रंग परिवर्तित होकर कैसा हो जाता है
(A)पीला
(B)लाल
(C)हरा
(D) नीला
उत्तर-(C)
22.नीला थोथा (तूतिया) का रासायनिक सूत्र क्या है
(A)CuSO4.7H2O
(B)CuSO4.5H2O
(C)CuSO4.4H2O
(D)CuSO4.10H2O
उत्तर-(B)
23.सोडियम कार्बोनेट का अणु सूत्र हैं
(A)Na2CO3
(B)NaHCO3
(C)Na2CO2
(D)NaCl
उत्तर-(A)
24.सल्फ्यूरिक अम्ल का अनुसूत्र होता है
(A)H2S2O7
(B)H2SO4
(C)H2S2O3
(D)H2S2O8
उत्तर-(B)
25.फेरस सल्फेट क्रिस्टल का रंग होता है
(A)सफेद
(B)हरा
(C)लाल
(D)भूरा
उत्तर-(B)
26.निम्नांकित में कौन प्रबल अम्ल है
(A)H2SO4
(B)HCl
(C)HNO3
(D)सभी
उत्तर-(D)
27.> विद्युत अपघटन में इलेक्ट्रॉन मुक्त होता है
(A)एनोड
(B)कैथोड
(C)दोनों
(D)इनमें कोई नहीं
उत्तर-(A)
28. साधारण नमक का रासायनिक सूत्र क्या है
(A)NaOH
(B)NaCl
(C)CaCO3
(D)Na2CO3
उत्तर-(B)
29.निम्न में कौन दुर्बल अम्ल हैं
(A)HCl
(B)HNO3
(C)H2SO4
(D)CH3COOH
उत्तर-(D)
30.निम्नलिखित में से किस विलियन का उपयोग दीवारों की सफेदी करने के लिए किया जाता है
(A)Ca(HCO3)2
(B)Ca(OH)2
(C)Na(OH)
(D)Na(HCO3)
उत्तर-(B)
31.निम्नलिखित में से कौन सा बुझा हुआ चुना है
(A)CaO
(B)Ca(OH)2
(C)CaCO3
(D)Ca
उत्तर-(A)
32. किस रासायनिक योगिक को गर्म करने पर प्लास्टर ऑफ पेरिस प्राप्त किया जा सकता है
(A)विरंजक चूर्ण
(B) जिप्सम
(C)चुना पत्थर
(D)कच्चा चुना
उत्तर-(B)
33.निम्नलिखित में कौन सा आयन लाल लिटमस विलियन को नीला कर सकता है
(A)H+
(B)OH-
(C)Cl-
(D)O2-
उत्तर-(B)
34.जब CO2 गैस को पानी में घोला जाता है तो बिलियन का pH होता है?
(A)7 से अधिक
(B)7
(C)7 से कम
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(C)
35. विरंजक चूर्ण का अनुसूत्र होता है?
(A)Ca(OH)2
(B)CaOCl
(C)CaOCl2
(D)इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(C)
36.बेकिंग पाउडर है
(A)मिश्रण
(B) तत्व
(C) मिश्रधातु
(D) योगिक
उत्तर-(A)
37.निम्नांकित में कौन सा अम्ल है?
(A)CaO
(B)KOH
(C)HCl
(D)NaO2
उत्तर-(C)
38.निम्नलिखित में किस का pH सबसे अधिक क्षारीय श्रेणी में होगा?
(A)दूध का
(B) आंसू का
(C)पसीना का
(D)पीत का
उत्तर-(D)
39.शुद्ध जल का pH मान 25 डिग्री सेल्सियस पर निम्नलिखित में किस के करीब होगा
(A)0
(B)7
(C)2
(D)9
उत्तर-(B)
40.निम्नांकित में कौन भस्म नहीं है?
(A)KOH
(B)ZnO
(C)Al(OH)3
(D)NaCl
उत्तर-(D)
Comments
Post a Comment