![]() |
Biology 10th chapter 4 आनुवंशिकता एवं जैव विकास |
1.प्राकृतिक चयन का सिद्धांत किसने दिया है
(A)लेमार्क
(B)अरस्तु
(C)डार्विन
(D)स्पेंसर
उत्तर-(C)
2.विकास के दृष्टिकोण से हमारी किससे सबसे अधिक समानता है?
(A)चीन के विद्यार्थी से
(B)चिम्पैंजी से
(C)मकड़ी से
(D)जीवाणु से
उत्तर-(A)
3.घोंघा किस समुदाय का प्राणी है?
(A)मोलस्का
(B)इकाइनोड्रामटा
(C)प्रोटोकॉर्डाटा
(D)एनिलिडा
उत्तर-(A)
4.पक्षी और चमगादड़ के पंख हैं-
(A)समजात अंग
(B)समवत अंग
(C)अवशेषी अंग
(D)कोई नहीं
उत्तर-(A)
5.कीटों के पंख और चमगादड़ के पंख किस तरह के अंग हैं
(A)समजात अंग
(B)अवशेषी अंग
(C)समवृति अंग
(D)इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A)
6."The Origin of Species"नामक पुस्तक किसने लिखी?
(A)डार्विन
(B)ओपेरिन
(C)लैमार्क
(D)कोई नहीं
उत्तर-(A)
7.जीन शब्द की प्रस्तावना किसने की थी?
(A)वाटसन
(B)मेंडल
(C)वेंडेन
(D)कोई नहीं
उत्तर-(D)
8.मेंडल ने अपने प्रयोग में किस पौधे का चयन किया?
(A)मटर
(B)सेम
(C)चना
(D)सभी
उत्तर-(A)
9.किस वैज्ञानिक को अनुवांशिकी का पिता कहा जाता है?
(A)अरस्तु
(B)ग्रेगर जॉन मेंडल
(C)रार्वर हुक
(D)कोई नहीं
उत्तर-(B)
10.अनुवांशिक गुणों का संदेश होता है-
(A)डीएनए अनु में
(B)जीव द्रव्य में
(C)तंत्रिका में
(D)मस्तिष्क में
उत्तर-(A)
11. लिंग गुणसूत्र का पूर्ण जोरा पाया जाता है-
(A)पुरुष में
(B)स्त्री में
(C)पुरुष और स्त्री दोनों में
(D)किसी में नहीं
उत्तर-(B)
12. स्त्रियों में लिंग गुणसूत्र का युग्म होता है-
(A)XY
(B)XX
(C)YY
(D)सभी
उत्तर-(B)
13. समजात अंगों के उदाहरण है
(A)हमारा हाथ तथा कुत्ते के अग्रपाद
(B)हमारे दांत तथा हाथी के दांत
(C)आलू एवं घास के ऊपरिभूस्तरी
(D)सभी
उत्तर-(A)
14.पुरुष जिन संगठन होता है-
(A)XX
(B)XY
(C)X
(D)Y
उत्तर-(B)
15.जीवो की उत्पत्ति के पहले पृथ्वी पर निम्नलिखित में क्या नहीं था?
(A)CO2
(B)NO2
(C)O2
(D)सभी
उत्तर-(D)
16.मानव युग्मक में ऑटोसोम की संख्या होती हैं
(A)22 जोड़ी
(B)23 जोड़ी
(C)11 जोड़ी
(D)24 जोड़ी
उत्तर-(A)
17.अनुवांशिकता के जनक हैं
(A)मूलर
(B)सटन
(C)लैमार्क
(D)मेंडल
उत्तर-(D)
18. जीवन उत्पत्ति के समय पृथ्वी का वातावरण कैसा था
(A)उपचायक
(B)अपचायक
(C)दोनों
(D)कोई नहीं
उत्तर-(B)
19.मेंडल किस देश में ईसाइयों के एक मट के पादरी थे?
(A)ऑस्ट्रेलिया
(B)इंग्लैंड
(C)फ्रांस
(D)ऑस्ट्रिया
उत्तर-(D)
20.इनमें कौन वर्गीकरण के सबसे ऊपरी पायदान पर अवस्थित है
(A)वर्ग
(B)वंश
(C)जगत
(D)गण
उत्तर-(C)
21.कौन सा महादेश मानव जाति का मूल उद्भव स्थल माना जाता है
(A)ऑस्ट्रेलिया
(B)यूरोप
(C)एशिया
(D)अफ्रीका
उत्तर-(D)
22.मेंडल के एकसंकरण प्रयोग के दौरान, F2पीढ़ी में लंबे एवं बौने पौधे का लक्षण प्रारूपी अनुपात कौन सा है?
(A)1:2:1
(B)3:1
(C)9:7
(D)2:1
उत्तर-(B)
23.निम्नलिखित में कौन स्त्रियों में पाए जाने वाला लिंग क्रोमोसोम का जोड़ा है?
(A)XX
(B)XY
(C) YY
(D)XO
उत्तर-(A)
24.वह प्रक्रम जिनके द्वारा नए जीव उत्पन्न होते हैं कहलाती हैं-
(A)जनन
(B)लैंगिक जनन
(C)अलैंगिक जनन
(D)वृद्धि
उत्तर-(A)
25.पृथ्वी पर जीवों में विविधता हेतु निम्नलिखित में कौन उत्तरदाई है?
(A)विभिन्नता
(B)इनमें क्रमिक एवं निरंतर विकास
(C)अनुवांशिकता
(D)इनमें से सभी
उत्तर-(B)
26.किसी जीव की जीनी संरचना कहलाती है-
(A)जीनोटाइप
(B)फेनोटाइप
(C)लक्षण प्रारूप
(D)इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A)
27.जाति-उदभवन के लिए निम्नलिखित में कौन आवश्यक हैं
(A)अंतः प्रजनन
(B)अनुवांशिक विचलन
(C)प्राकृतिक चुनाव
(D)इनमे से सभी
उत्त-(C)
28.प्राकृतिक चुनाव द्वारा जीवों का विकास कहलाता है
(A)डार्विनवाद
(B)लैमार्कवाद
(C)सूक्ष्म विकास
(D)वृहत विकास
उत्तर-(A)
29."Philosophic Zoologique"नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है?
(A)डार्विन द्वारा
(B)लैमार्क द्वारा
(C)मिलर द्वारा
(D)वाइसमान द्वारा
उत्तर-(B)
30.एक नई उप-प्रजाति के विकास को कहते हैं
(A)सूक्ष्म विकास
(B)जाति विकास
(C)जाति उद्भवन
(D)इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(D)
31.निम्नलिखित में कौन जैव विकास के पक्ष में साक्ष्य प्रस्तुत करता है
(A)जीवाश्म विज्ञान
(B)तुलनात्मक आंतरिक संरचना
(C)वर्गीकरण
(D) इनमें से सभी
उत्तर-(C)
32.निम्न में कौन एक मानव में पाई जाने वाली व्यक्तिगत विभिन्नता हैं ?
(A)त्वचा का रंग
(B)बालों का रंग
(C)शरीर की लंबाई
(D)इनमें से सभी
उत्तर-(D)
33.जीव के परिरक्षित अवशेष को क्या कहते हैं?
(A)डायनासोर
(B)समस्थानिक
(C)जीवाश्म
(D)कशेरुकी
उत्तर-(D)
34.लैंगिक जनन की प्रक्रिया में किसकी प्रवृत्ति अंतनिहित होती है?
(A)विभिन्नता
(B)समरूपता
(C)उत्तरजीविता
(D)इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(C)
35.डीएनए प्रतिकृति के दौरान होने वाली त्रुटियों के कारण उत्पन्न होती हैं
(A)विभिन्नता
(B)समरूपता
(C)विविधता
(D)अनुवांशिकता
उत्तर-(A)
36.जिन अवस्थित होते हैं-
(A)साइटोप्लाज्म में
(B)केन्द्रक में
(C)केंद्रिका में
(D)राइबोजोम में
उत्तर-(B)
37.उपार्जित लक्षणों का वंशागति सिद्धांत किसका मत है
(A)डार्विनवाद का
(B)ओपेरिन का
(C)लमार्कवाद का
(D)मिलर का
उत्तर-(C)
38.पृथ्वी पर सर्वप्रथम जीवन की उत्पत्ति कब हुई थी?
(A)लगभग 3.5 अरब वर्ष पहले
(B)लगभग 4.5 अरब वर्ष पहले
(C) लगभग 5 करोड़ वर्ष पूर्व
(D)इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A)
39.कायिक विभिन्नता होती हैं -
(A)अनुवांशिक
(B)उपार्जित
(C)अनुवांशिक तथा उपार्जित दोनों
(D)इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(B)
40.प्राकृतिक चुनाव द्वारा प्राणियों का विकास किसका मत है
(A)डार्विनवाद का
(B)ओपेरिन का
(C)लैमार्कवाद का
(D)मिलर एवं हैरोल्ड यूरे का
उत्तर-(A)
Comments
Post a Comment