Biology 10th


biology 10th hindi objective questions
Biology 10th hindi

जैव प्रक्रम

1.इनमें कौन प्रकाश संश्लेषित आंगक है?
(A)पति
(B)स्ट्रोमा
(C)ग्राना
(D)हरित लवक
उत्तर-(D)

2. दही के जमने में निम्नलिखित कौन सी क्रिया होती हैं
(A)अपघटन
(B) प्रकाश संश्लेषण
(C)किनवान
(D)उत्सर्जन
उत्तर-(C)

3.कोशिका झिल्ली किस प्रकार की झिल्ली हैं?
(A)पारगम्य
(B)अपारगम्य
(C)अर्द्धपारगम्य
(D)इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(C)

4.कौन सी क्रिया सभी जिवों के लिए अनिवार्य हैं?
(A)प्रकाश संश्लेषण
(B)वाष्पोत्सर्जन
(C)स्वसन
(D)चलन
उत्तर-(C)

5.रक्षि कोशिकाएं पाए जाते हैं?
(A)जड़ में
(B)पत्तियों में
(C)फूलों में
(D)फलों में
उत्तर-(B)

6.मानव हृदय में पाए जाते हैं?
(A)3 वेश्म
(B)4 वेश्म
(C)5 वेश्म
(D)2 वेश्म
उत्तर-(B)

7.मानव रक्त में उपस्थिति यूरिया की सामान्य मात्रा होती है?
(A)100 Mg
(B)20 Mg
(C)30 Mg
(D)40 Mg
उत्तर-(B)

8.वह कौन प्रक्रम जिनके द्वारा शरीर में ऊर्जा का उत्पादन होता हैं कहलाता है?
(A)स्वसन
(B) पोषण
(C)उत्सर्जन
(D)उत्तेजना सिलता
उत्तर-(A)

9. वृक्क के संरचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई को कहते हैं?
(A)नेफ्रॉन
(B)मूत्र वाहिनी
(C)ग्लोमेंरूलस
(D)बोमेन संपुट
उत्तर-(A)

10.शरीर में भोजन का पाचन किस प्रकार की अभिक्रिया है?
(A)उपचयन
(B)संचयन
(C)विस्थापन
(D)अपचयन
उत्तर-(A)

11.वाष्पोत्सर्जन कैसी प्रक्रिया है ?
(A)शारीरिक
(B)भौतिक
(C)रासायनिक
(D)प्राकृतिक
उत्तर-(B)

12.स्वसन क्रिया के दौरान कितने प्रतिशत ऊर्जा ताप के रूप में निष्कासित होती हैं?
(A)20%
(B)40%
(C)60%
(D)80%
उत्तर-(A)

13.मानव हृदय का औसत प्रकुंचन दाब हैं लगभग-
(A)120mm Hg
(B)150mm Hg
(C)90mm Hg
(D)इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A)

14.पौधों में श्वसन क्रिया के अंतर्गत ADP के टूटने से कितनी ऊर्जा मुक्त होती हैं?
(A)30.5kJ/mol
(B)305kJ/mol
(C)3.5kJ/mol
(D)इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(D)

15.पौधों में वाष्पोत्सर्जन किस भाग में होता है?
(A)जड़
(B)तना
(C)पता
(D)फूल
उत्तर-(C)

16.प्रकृति में ऑक्सीजन का संतुलन कैसे बना रहता है?
(A) संयोजन क्रिया
(B)प्रकाश संश्लेषण
(C)अपघटन
(D)इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(B)

17. प्रकाश संश्लेषण द्वारा किस की प्राप्ति होती हैं
(A)वसा
(B) प्रोटीन
(C) ग्लूकोज
(D) प्रकाश
उत्तर-(C)

18.पादप में फ्लोएम संवाहक होता है-
(A)भोजन
(B)जल
(C)CO2
(D)अमीनो अम्ल
उत्तर-(A)

19. मनुष्य में वृक्क तंत्र का भाग है जो संबंधित है-
(A)पोषण
(B)स्वसन
(C)उत्सर्जन
(D)परिवहन
उत्तर-(C)

20. पादप में जाइलम उत्तरदाई हैं-
(A)जल का वाहन
(B)भोजन का वाहन
(C)अमीनो अम्ल का वाहन
(D)ऑक्सीजन का वाहन
उत्तर-(A)

21.मैग्नीशियम पाया जाता है-
(A)क्लोरोफिल में
(B)लाल रक्त कण में
(C)वर्णी लवक में
(D)श्वेत रक्त कण में
उत्तर-(B)

22. प्रकाश संश्लेषण क्रिया में ऑक्सीजन बाहर निकलता है
(A)जल से
(B) CO2 से
(C)ग्लुकोज़
(D) डिक्टियोजोम
उत्तर-(A)

23.इथाइल अल्कोहल किस प्रकार के श्वसन में बनता है?
(A)वायविय
(B)अवायविय
(C)A B
(D)इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(B)

24. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक हैं
(A)क्लोरोफिल
(B)कार्बन डाइऑक्साइड तथा जल
(C)सूर्य का प्रकाश
(D)उपरोक्त सभी
उत्तर-(D)

25.शरीर में भोजन का पाचन किस प्रकार की अभिक्रिया हैं?
(A)अवकरण
(B)ऑक्सीकरण
(C)उदासीनीकरण
(D)वैद्युत अपघटन
उत्तर-(B)

26.कवक में पोषण की कौन सी विधि है
(A)स्वपोषी
(B)मृतजीवी
(C)समभोजी
(D)कोई नहीं
उत्तर-(B)

27.मानव में डायलिसिस थैली हैं
(A)नेफ्रॉन
(B)न्यूरॉन
(C)माइटोकॉन्ड्रिया
(D)इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A)

28.रक्त में आयरन की कमी से होने वाला एक रोग हैं
(A)टीवी
(B)मधुमेह
(C)एनीमिया
(D)उच्च रक्तचाप
उत्तर-(C)

29.कूटपाद किस में पाए जाते हैं
(A)पैरामीशियम में
(B)यूग्लीना में
(C)अमीबा में
(D)इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(C)

30.रक्त क्या है
(A)कोशिका
(B) उत्तक
(C)पदार्थ
(D)कोई नहीं
उत्तर-(B)

31.निम्नलिखित में कौन उत्सर्जी अंग है?
(A)वृक्क
(B)अग्नाशय
(C)आंख
(D)कोई नहीं
उत्तर-(A)

32.स्टोमाटा पौधों के किस अंग में पाए जाते हैं
(A)तना में
(B)पत्तियों में
(C)जड़ में
(D) कोई नहीं
उत्तर-(B)

33.मत्स्य का मुख्य श्वसन अंग हैं
(A)ट्रीकिया
(B)फेफ्ररा
(C)गिल्स
(D)नाक
उत्तर-(C)

34.पौधों के वायवीय भाग से जल के निष्कर्ष की क्रिया कहलाती हैं
(A)परागण
(B)निषेचन
(C)विसरण
(D)वाष्पोत्सर्जन
उत्तर-(D)

35. जठर ग्रंथियां कहां पाई जाती हैं
(A)आंख में
(B)अग्नाशय में
(C)यकृत में
(D)आमाशय में
उत्तर-(D)

36.खुला परिसंचरण तंत्र किस में पाए जाते हैं
(A)मनुष्य में
(B)कॉकरोच में
(C) घोड़ा में
(D)ऊंट में
उत्तर-(B)

37. क्लोरोफिल वर्णक का रंग है
(A) हरा
(B)नीला
(C) लाल
(D)सफेद
उत्तर-(A)

38.प्रकाश संश्लेषण होता है
(A)रात में
(B)दिन में
(C)रात दिन
(D) सुबह शाम
उत्तर-(B)

39. इनमें किसके द्वारा अमीबा में भोजन का अंतर ग्रहण होता है
(A)कुटपाद
(B) परिवहन
(C)भोजन रसधानी
(D)केंद्रक
उत्तर-(D)

40.केंद्रक मनुष्य के सांस लेने और छोड़ने की क्रिया को क्या कहते हैं
(A) स्वछवास
(B) स्वसन
(C)नी:स्वसन
(D)उत्सर्जन
उत्तर-(B)

41. मनुष्य के शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि है
(A) लीवर
(B)अग्नाशय
(C)अंडाशय
(D)एड्रिनल
उत्तर-(B)

42. एक वयस्क मनुष्य के कितने दांत होते हैं?
(A)28
(B)30
(C)32
(D)34
उत्तर-(C)

43. रक्त का थक्का बनाने में सहायक होता है
(A)लाल रक्त कोशिका
(B) श्वेत रक्त कोशिका
(C)रक्त बिम्बाणु
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(C)

44.मछली के हृदय में कक्षों की संख्या है
(A)2
(B)3
(C)4
(D)1
उत्तर-(A)

45. निम्नलिखित में किस कोशिका का ऊर्जा मुद्रा के रूप में जाना जाता है?
(A)ADP
(B)ATP
(C)DTP
(D)PDP
उत्तर-(B)

46.पत्तियों में गैसों का आदान प्रदान कहां होता है?
(A)रंध्र
(B)शिरा
(C)मध्यशिरा
(D)कोई नहीं
उत्तर-(A)

47.निम्नलिखित में कौन से यंत्र का उपयोग रक्तदाब मापने में किया जाता है?
(A)बैरोमीटर
(B)मैनोमीटर
(C)स्फाइगनो-मैनोमीटर
(D)कोई नहीं
उत्तर-(C)

48.हृदय से रक्त को संपूर्ण शरीर में पंप किया जाता है
(A)फेफड़ों द्वारा
(B) निलय द्वारा
(C)आलिंदो द्वारा
(D)इनमें सभी
उत्तर-(B)

49.रक्त का कौन से अवयव घायल स्थान से रक्त स्राव के मार्ग को रक्त का थक्का बनाकर अवरुध्द करते हैं
(A)लाल रक्त कोशिकाएं
(B)श्वेत रक्त कोशिकाएं
(C)प्लेटलेट्स
(D)लसिका
उत्तर-(D)

50.स्लाइड को सर्वप्रथम कंपाउंड माइक्रोस्कोप से लिखा जाता है?
(A)5X पर
(B)10X पर
(C)25X पर
(D)45X पर
उत्तर-(B)

51.कार्बोहाइड्रेट प्रोटीन तथा वसा के पूर्ण पाचन का स्थल निम्नलिखित में से कौन सा है?
(A)आमाशय
(B)यकृत
(C)छोटी आंत
(D)बड़ी आंत
उत्तर-(A)

नियंत्रण एवं समन्वय

1.दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं ?
(A)द्रुमिका
(B)सिनेप्स
(C)एक्सॉन
(D)आवेग
उत्तर-(B)

2.मस्तिष्क उत्तरदायी है
(A)सोचने के लिए
(B)शरीर का संतुलन बनाने के लिए
(C)हृदय स्पंदन के लिए
(D)इनमें से सभी
उत्तर-(B)

3.ऑक्सीन हैं
(A)वसा
(B)एंजाइम
(C)हार्मोन
(D) कार्बोहाइड्रेट
उत्तर-(C)

4.मस्तिष्क मे विभिन्न सूचनाएं किस रूप में संचित होती हैं
(A)चेतना
(B)आवेग
(C)उदीपन
(D)संवेदना
उत्तर-(C)

5.इंसुलिन की कमी से होता है
(A)मधुमेह
(B)बृहत्तता
(C) बौनापन
(D)घेघा
उत्तर-(A)

6.कृत्रिम वृक्क किन अपशिष्ट उत्पादों को रुधिर अपोहन द्वारा पृथक करते हैं?
(A)नाइट्रोजन
(B)कार्बन
(C)ऑक्सीजन
(D) सभी
उत्तर

7.तंत्रिका तंत्र की उत्पत्ति किस प्राथमिक ऊतक द्वारा होता है?
(A)एक्टोडर्म
(B)मीसोडर्म
(C)इंडोडर्म
(D)कोई नहीं
उत्तर-(C)

8.थायरोक्सिन का श्रवण कहां से होता है
(A)थायराइड
(B)यकृत
(C)वृक्क
(D) वृषण
उत्तर-(A)

9. ग्वाइटर रोग पनपता है
(A)चीनी की कमी से
(B)आयोडीन की कमी से
(C)रक्त की कमी से
(D)मोटापा से
उत्तर-(B)

10. निम्नांकित में कौन पादप हार्मोन नहीं है
(A)एथिलीन
(B)ऑक्सिन
(C)ऑक्सीटॉसिन
(D)साइटीकाइनिन
उत्तर-(C)

11. निम्नलिखित में कौन लैंगिक जनन रोग नहीं है
(A)एड्स
(B)गोनेरिया
(C)सिफलिस
(D)टाइफाइड
उत्तर-(C)

12. एंड्रोजन हैं
(A)नर हार्मोन
(B) मादा हार्मोन
(C)पाचक रस
(D)इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A)

13. निम्नलिखित में कौन लैंगिक जनन संचारित रोग हैं
(A)एड्स
(B)गोनोरिया
(C)टाइफाइड
(D)A और B दोनों
उत्तर-(D)

14.पादप हार्मोन का उदाहरण है
(A)पेप्सीन
(B)एड्रिनलीन
(C)ऑक्सीन
(D)टेस्टोस्टेरोन
उत्तर-(A)

15.जिबेरेलिन है-
(A)हार्मोन
(B)वसा
(C)एंजाइम
(D) कार्बोहाइड्रेट
उत्तर-(A)

16. पत्तियों का मुरझाना किस हार्मोन के कारण होता है?
(A)ऑक्सीन
(B)जिबरेलिन
(C)साइटोकाइनिंन
(D)एबसिसिक अम्ल
उत्तर-(D)

17.नर हार्मोन का नाम है
(A)एड्रीनलीन
(B)इंसुलिन
(C)टेस्टोस्टेरोन
(D)एस्ट्रोजन
उत्तर-(C)

18.मस्तिष्क का कौन सा भाग शरीर की स्थिति तथा संतुलन का अनुरक्षण करता है?
(A)अग्र मस्तिष्क
(B) मध्य मस्तिष्क
(C)अनु मस्तिष्क
(D)सभी
उत्तर-(C)

19.अवटु ग्रंथि थायरोक्सिन हार्मोन बनाने के लिए क्या आवश्यक है
(A)सोडियम
(B)क्लोरीन
(C)फास्फोरस
(D)इनमें से सभी
उत्तर-(D)

20.निम्नलिखित कौन सी अनैच्छिक क्रिया नहीं है
(A)वमन
(B)चबाना
(C)लार आना
(D)हृदय का धड़कना
उत्तर-(B)

21. पादप हार्मोन साइटोकिनिन सहायक हैं
(A)परोह के अग्रभाग की लंबाई में वृद्धि के लिए
(B)तने के वृद्धि के लिए
(C)पादप का प्रकाश की ओर मोड़ने के लिए
(D) इनमें से सभी
उत्तर-(D)

22.एड्रीनलीन हार्मोन स्रावित होता है-
(A)थाइमस ग्रंथि से
(B)पीयूष ग्रंथि से
(C)हाइपोथेलेमस ग्रंथि से
(D)अर्धवृक्क ग्रंथि से
उत्तर-(D)

23.हमारे शरीर में कौन सा हार्मोन कार्बोहाइड्रेट प्रोटीन तथा वसा के ऊपापचय का नियंत्रण करता है
(A)इंसुलिन
(B)थायरोक्सिन
(C)टेस्टोस्टेरोन
(D) एस्ट्रोजन
उत्तर-(B)

24. निम्नलिखित में कौन सा वायरस संक्रमित रोग हैं
(A)गोनोरिया
(B)सिफलिस
(C)HIV-AIDS
(D)इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(C)

25.कौन सी नलिका वाहिनी ग्रंथि हैं
(A)गैस्ट्रिक
(B)लैचिरमल
(C)एड्रिनल
(D)सलाइवरी
उत्तर-(C)

26.मानव मस्तिक से कितने जोड़ी कपाल तंत्रिका निकलती है-
(A)10
(B)12
(C)14
(D)16
उत्तर-(B)

27.मानव मेरुरज्जु से निकलने वाली मेरु तंत्रिका की संख्या होती हैं
(A)31जोड़ी
(B)41 जोड़ी
(C)24जोड़ी
(D)17 जोड़ी
उत्तर-(A)

28. दो न्यूरॉन के नलिका वाहिनी अंत:स्रावी ग्रंथियों के स्रावी को क्या कहते हैं
(A)हार्मोन
(B)इंजाइम
(C) विटामिन
(D)फेरोमोन
उत्तर-(A)

29. हार्मोन शब्द का सर्वप्रथम प्रतिपादन किसने किया था
(A)वेंट
(B)विल्सन
(C)स्टर्लिंग
(D)मिलर
उत्तर-(C)

30.थायराइड ग्रंथि द्वारा थायरोक्सिन हार्मोन के लिए आवश्यक हैं
(A)आयोडीन
(B)मैगनीज
(C)मैगनीशियम
(D)आयरन
उत्तर-(A)

31. निम्नलिखित में कौन सबसे छोटी अंतः स्रावी ग्रंथि हैं
(A)थायराइड
(B)एड्रिनल
(C)पिट्यूटरी
(D) मेडुला
उत्तर(C)

32. निम्नलिखित हारमोंस में किसे आपातकालीन हार्मोन कहते हैं
(A)एपीनेफ़्रिन
(B)एद्रिनिन
(C)एद्रिनलिन
(D) सभी
उत्तर(D)

33. न्यूरॉन के ताराकार कोशीकाकाय को कहते हैं?
(A)साइटॉन
(B)एक्सॉन
(C)डेंड्रॉन
(D)डेंड्राइटस
उत्तर(A)

34.निम्नलिखित में कौन सा हार्मोन प्रोटीन नहीं है?
(A) इंसुलिन
(B)एस्ट्रोजन
(C)ग्लूकोजन
(D)गैस्ट्रीन
उत्तर(B)

35.रूधीर चाप नियंत्रित करते हैं
(A)थाईमस
(B)थायराइड
(C)एड्रिनल
(D)वृषण
उत्तर(C)

36. निम्नलिखित में प्रेरक का कार्य करता है
(A)हार्मोन
(B)विटामिन
(C)प्रोटीन
(D)सभी
उत्तर-(A)

37. निम्नलिखित मैं कौन मास्टर ग्रंथि कहलाता है
(A)थायराइड
(B)अग्नाश्य
(C) पिट्यूटरी
(D)अंडाशय
उत्तर-(C)

38.मानव खोपड़ी का भाग जहां मस्तिष्क स्थित होता है क्या कहलाता है
(A)क्रेनियम
(B) सिनेप्स
(C)सेरीब्रम
(D) कोई नहीं
उत्तर-(A)

39.इंसुलिन का स्राव होता है
(A) थायराइड के द्वारा
(B)पैराथायराइड के द्वारा
(C)अग्नाश्य के द्वारा
(D)एस्ट्रोजन के द्वारा
उत्तर-(C)

40.मनुष्य के मस्तिष्क का औसत आयतन लगभग कितना होता है?
(A)800mL
(B)1100mL
(C)1650mL
(D)1900mL
उत्तर-(C)

41. मेरुरज्जु का रक्षक करती हैं
(A)कशेरुक दंड
(B) क्रेनियम
(C) कॉप्रस कैलोसम
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A)

42.प्रतिवर्ती चाप कहां बनते हैं
(A) मस्तिष्क में
(B)न्यूरॉन में
(C)मेरुरज्जु में
(D) डेंड्रोन में
उत्तर-(C)

43. मानव में कपाल तंत्रिका हैं एवं मेरु तंत्रिका या बनते हैं
(A) केंद्रीय तंत्रिका तंत्र
(B)परिधीय तंत्रिका तंत्र
(C)स्वायत्त तंत्रिका तंत्र
(D)सिंपैथेटिक तंत्रिका तंत्र
उत्तर-(B)

44.मनुष्य के रुधिर में शर्करा स्तर को नियंत्रित करता है
(A)टेस्टोस्टेरोन
(B) एस्ट्रोजन
(C) इंसुलिन
(D)थायरोक्सिन
उत्तर-(C)

45.निम्नलिखित में कौन सी कोशिका सबसे लंबी होती हैं
(A)न्यूरॉन
(B)मास्टर सेल
(C)पेशी कोशिका
(D)अस्थि कोशिका
उत्तर-(A)

46.अनेक तंत्रिका तंत्र के मिलने से बनते हैं
(A) न्यूरिलेमा
(B)मायलीन शीथ
(C)तंत्रिका
(D) गैंगलियोन
उत्तर-(C)

47.हमारे शरीर में विभिन्न जैविक कार्यों का नियंत्रण होता है-
(A)रसायनों द्वारा
(B)तंत्रिका द्वारा
(C) दोनों के द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर(C)

48. एंड्रोजन है
(A)नरलिंग हार्मोन
(B)स्त्रीलिंग हार्मोन
(C) पाचक रस
(D) एंजाइम
उत्तर-(A)

49.मानव मस्तिष्क का औसत भार होता है
(A)1KG
(B)2KG
(C)1.5KG
(D)इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(C)

50.पौधों में नहीं पाया जाता है
(A) तंत्रिका तंत्र
(B) रसायनिक नियंत्रण
(C)तंत्रिकीय नियंत्रण
(D)B एवं C दोनों
उत्तर

जीव जनन कैसे करते हैं

1.यीस्ट किस वर्ग का एक कोशिकीय जीव है
(A)शैवाल
(B) कवक
(C)जीवाणु
(D)कोई नहीं
उत्तर-(B)

2.पुष्प के केंद्र में अवस्थित मादा जननांग हैं
(A)स्त्रीकेसर
(B)पुंकेसर
(C)परागकण
(D)परागकोष
उत्तर-(A)

3. उभयलिंगी जंतु कौन नहीं है?
(A)घोड़ा
(B)हाथी
(C)हाइड्रा
(D) मछली
उत्तर-(D)

4. हाइड्रा प्रजनन किस विधि से होता है?
(A)खंडन
(B)मुकुलन
(C)लैंगिक जनन
(D)इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(B)

5.पराग कोष में होता है
(A)बाह्य दाल
(B)अंडाशय
(C)अंडप
(D)परागकण
उत्तर-(D)

6.अराहुल किस प्रकार का फूल है
(A)द्विलिंगी
(B)एक लिंगी
(C)दोनों
(D)कोई नहीं
उत्तर-(A)

7.फूल मे नर प्रजनन अंग होता है
(A)पुकेंसर
(B)अंडप
(C)वर्तिकाग्र
(D)वर्तिका
उत्तर-(A)

8.द्विखंडन होता है-
(A)अमीबा में
(B)पैरामीशियम में
(C)लिष्मणिया में
(D)सभी
उत्तर-(A)

9. शुक्राणु बनता है
(A)वृषण में
(B)अंडाशय में
(C)गर्भाशय में
(D)मुत्राशय में
उत्तर-(A)

10.मुकुलन द्वारा प्रजनन किस में होता है?
(A)अमीबा में
(B)यीस्ट में
(C)मलेरिया परजीवी में
(D)पैरामीशियम में
उत्तर-(B)

11.मनुष्य में कितने जोड़े गुणसूत्र पाए जाते हैं?
(A)26
(B)14
(C)23
(D)18
उत्तर-(C)

12.एक लिंगी का पादप उदाहरण है
(A)सरसो
(B)पपीता
(C)अड़हुल
(D)मटर
उत्तर-(B)

13.गुणसूत्र कहां पाए जाते हैं
(A)कोशिका में
(B)उत्तक में
(C)केंद्रक में
(D)सभी में
उत्तर-(C)

14.एकलिंगी पुष्प के उदाहरण है
(A)पपीता
(B)सरसों
(C)उड़हुल
(D)कोई नहीं
उत्तर-(C)

15. मनुष्य में गुणसूत्र की संख्या कितनी होती हैं?
(A)23
(B)46
(C)22
(D)21
उत्तर-(B)

16. मानव मादा के जनन तंत्र का भाग नहीं है
(A)अंडाशय
(B)गर्भाशय
(C)शुक्रवाहिका
(D)डिंबवाहिनी
उत्तर-(C)

17.उभयलिंगी जीव है
(A)केंचुआ
(B)मछली
(C)शेर
(D)बकरी
उत्तर-(A)

18.पुष्पी पौधों में लैंगिक जनन होता है
(A)पतियों द्वारा
(B)फूलों द्वारा
(C)तना द्वारा
(D)इनमें से कोई
उत्तर-(B)

19.अंडणु निषेचित होता है
(A)योनि में
(B)गर्भाशय
(C)फेलोपियन नलिका
(D)अंडाशय
उत्तर-(B)

20.निम्नलिखित में नर युग्मक कौन है?
(A)शुक्राणु
(B)अंडाणु
(C)योनि
(D)फैलोपियन नलिका
उत्तर-(A)

21.अलैंगिक जनन मुकुलन द्वारा होता है
(A)अमीबा
(B)यीस्ट
(C)प्लाज्मोडियम
(D)मलेरिया परजीवी
उत्तर-(B)

22. इनमें कौन अलैंगिक जनन की विधि हैं
(A)विखंडन
(B)द्विखंडन
(C)मुकुलन
(D)सभी
उत्तर-(D)

23. पुष्प का कौन सा भाग परागकण बनाता है
(A)बाह्य दल
(B)पंखुड़ी
(C)पुंकेसर
(D)स्त्रीकेसर
उत्तर-(C)

24.फूल का कौन सा भाग फल बनाता है
(A)फेफड़ो द्वारा
(B)निलय द्वारा
(C)आलिंदो द्वारा
(D)इनमें से सभी
उत्तर-(B)

25.भ्रूण को मां के रुधिर से ही पोषण मिलता है इसके लिए एक विशेष संरचना होती हैं जिसे कहते हैं
(A)अंडवाहिका
(B)अंडाशय
(C)प्लेसेंटा
(D)इनमें से सभी
उत्तर-(C)

26. फुल के सबसे बाहरी भाग हैं
(A)पंखुड़ियां
(B)अंखुड़ियां
(C)स्त्रीकेसर
(D)पुंकेसर
उत्तर-(B)

27.तने द्वारा कायिक प्रवर्धन होते हैं
(A)पुदीने में
(B)हल्दी में
(C)अदरक में
(D)सभी
उत्तर-(D)

28.पौधों पौधों के मादा युग्मक को कहते हैं
(A)अंडाशय
(B)भ्रूणकोष
(C)बीजांड
(D) चैलेजा
उत्तर-(C)

29. द्विखंडन एवं बहु विखंडन विधि से उत्पन्न वंशजों को क्या कहते हैं
(A)अनुजात
(B)मुकुल
(C)कैलस
(D)सिस्ट
उत्तर-(A)

30.निम्नलिखित में किस में स्वपरागण नहीं होता है?
(A)सूर्यमुखी
(B)बालसम
(C)पोर्चूलाका
(D)मटर
उत्तर-(D)

31. किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तन की अवस्था को क्या कहते हैं
(A)प्यूबर्टी
(B)वयस्क
(C)परिपक़्व
(D)कोई नहीं
उत्तर-(A)

32.पुरुष का मैथुन अंग कहलाता है
(A)प्रिप्युस
(B)ग्लांस
(C)वल्व
(D)शिशन
उत्तर-(D)

33.अंकुरण के दौरान नवोदभिद पादप के जड़ का निर्माण करते हैं
(A)मूलांकुर
(B) प्रांकूर
(C)भ्रूण कोष
(D)बीज पत्र
उत्तर-(A)

34. स्त्रियों के मासिक चक्र के दौरान अंडोत्सर्ग की क्रिया कब होती हैं
(A)28 में दिन
(B)14 में दिन
(C)20 में दिन
(D)30 में दिन
उत्तर

35.पौधों के मादा भाग को कहते हैं
(A)जायांग
(B)पुमंग
(C)दल
(D)पुंकेसर
उत्तर-(A)

36. निम्नलिखित में कौन लैंगिक जनन संचारित रोग हैं
(A)गोनोरिया
(B)सिफलिस
(C)ऐड्स
(D)सभी
उत्तर-(D)

37.जनसंख्या नियोजन के लिए पुरुषों द्वारा उपयोग में लाए जाने वाली एक सरल विधि क्या है?
(A)डायफ्राम
(B)कॉपर-टी
(C)लूप
(D)कंडोम
उत्तर-(D)

38.एक प्रारूपि पुष्प के सबसे बाहरी पुष्प पत्र को कहते हैं-
(A)दलपुंज
(B)पुंमाग
(C)जायाग
(D)बाह्य दलपुंज
उत्तर-(D)

39.पौधों में निषेचन के उपरांत बीज विकसित होते हैं
(A)बीजांड में
(B)वर्तिका से
(C)भ्रूण कोष से
(D)अंडाशय से
उत्तर-(A)

40.मानव में नर गोनाड कहलाता हैं-
(A)वृषण
(B)अधिवृषण
(C)शुक्राशय
(D)शुक्रजनन नलिका
उत्तर-(A)

41. मानव वृषण अवस्थित होता है
(A)उदर गुहा में
(B)वक्ष गुहा में
(C)वृषणकोष में
(D)शुक्राशय
उत्तर-(C)

42.मानव में निषेचन की क्रिया कहां संपन्न होती हैं
(A)गर्भाशय में
(B)अंडाशय में
(C)अण्डवाहिकाओं में
(D)इनमें से किसी में नहीं
उत्तर-(C)

43.मानव में संपन्न होने वाले प्रजनन चक्र को क्या कहते हैं?
(A)मासिक चक्र
(B)रजोधर्म
(C)मासिक धर्म
(D)सभी
उत्तर-(D)

44. गर्भाशय की आंतरिक स्तर को क्या कहते हैं?
(A)मायोमेट्रियम
(B)ग्राफियन फॉलिकल
(C)एंडोमेट्रियम
(D)कॉप्र्स ल्यूटियम
उत्तर-(C)

45.निम्नलिखित में कौन बैक्टीरिया जनित लैंगिक जनन संचारित रोग है
(A)सिफलिस
(B)एड्स
(C)ट्राइकोमोनिएसिस
(D)सरविक्स कैंसर
उत्तर-(A)

46.बाह्यदल एवं दलपुंज को कहा जाता है
(A)आवश्यक अंग
(B)सहायक अंग
(C)एक लिंगी संरचना
(D)द्विलिंगी संरचना
उत्तर

47.लैंगिक जनन संचारित रोग हप्रिस हैं
(A)बैक्टीरिया जनित रोग
(B)वायरस जनित रोग
(C)प्रोटोजोआ जनित रोग
(D)यीस्ट जनित रोग
उत्तर-(B)

आनुवंशिकता एवं जैव विकास

1.प्राकृतिक चयन का सिद्धांत किसने दिया है
(A)लेमार्क
(B)अरस्तु
(C)डार्विन
(D)स्पेंसर
उत्तर-(C)

2.विकास के दृष्टिकोण से हमारी किससे सबसे अधिक समानता है?
(A)चीन के विद्यार्थी से
(B)चिम्पैंजी से
(C)मकड़ी से
(D)जीवाणु से
उत्तर-(A)

3.घोंघा किस समुदाय का प्राणी है?
(A)मोलस्का
(B)इकाइनोड्रामटा
(C)प्रोटोकॉर्डाटा
(D)एनिलिडा
उत्तर-(A)

4.पक्षी और चमगादड़ के पंख हैं-
(A)समजात अंग
(B)समवत अंग
(C)अवशेषी अंग
(D)कोई नहीं
उत्तर-(A)

5.कीटों के पंख और चमगादड़ के पंख किस तरह के अंग हैं
(A)समजात अंग
(B)अवशेषी अंग
(C)समवृति अंग
(D)इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A)

6."The Origin of Species"नामक पुस्तक किसने लिखी?
(A)डार्विन
(B)ओपेरिन
(C)लैमार्क
(D)कोई नहीं
उत्तर-(A)

7.जीन शब्द की प्रस्तावना किसने की थी?
(A)वाटसन
(B)मेंडल
(C)वेंडेन
(D)कोई नहीं
उत्तर-(D)

8.मेंडल ने अपने प्रयोग में किस पौधे का चयन किया?
(A)मटर
(B)सेम
(C)चना
(D)सभी
उत्तर-(A)

9.किस वैज्ञानिक को अनुवांशिकी का पिता कहा जाता है?
(A)अरस्तु
(B)ग्रेगर जॉन मेंडल
(C)रार्वर हुक
(D)कोई नहीं
उत्तर-(B)

10.अनुवांशिक गुणों का संदेश होता है-
(A)डीएनए अनु में
(B)जीव द्रव्य में
(C)तंत्रिका में
(D)मस्तिष्क में
उत्तर-(A)

11. लिंग गुणसूत्र का पूर्ण जोरा पाया जाता है-
(A)पुरुष में
(B)स्त्री में
(C)पुरुष और स्त्री दोनों में
(D)किसी में नहीं
उत्तर-(B)

12. स्त्रियों में लिंग गुणसूत्र का युग्म होता है-
(A)XY
(B)XX
(C)YY
(D)सभी
उत्तर-(B)

13. समजात अंगों के उदाहरण है
(A)हमारा हाथ तथा कुत्ते के अग्रपाद
(B)हमारे दांत तथा हाथी के दांत
(C)आलू एवं घास के ऊपरिभूस्तरी
(D)सभी
उत्तर-(A)

14.पुरुष जिन संगठन होता है-
(A)XX
(B)XY
(C)X
(D)Y
उत्तर-(B)

15.जीवो की उत्पत्ति के पहले पृथ्वी पर निम्नलिखित में क्या नहीं था?
(A)CO2
(B)NO2
(C)O2
(D)सभी
उत्तर-(D)

16.मानव युग्मक में ऑटोसोम की संख्या होती हैं
(A)22 जोड़ी
(B)23 जोड़ी
(C)11 जोड़ी
(D)24 जोड़ी
उत्तर-(A)

17.अनुवांशिकता के जनक हैं
(A)मूलर
(B)सटन
(C)लैमार्क
(D)मेंडल
उत्तर-(D)

18. जीवन उत्पत्ति के समय पृथ्वी का वातावरण कैसा था
(A)उपचायक
(B)अपचायक
(C)दोनों
(D)कोई नहीं
उत्तर-(B)

19.मेंडल किस देश में ईसाइयों के एक मट के पादरी थे?
(A)ऑस्ट्रेलिया
(B)इंग्लैंड
(C)फ्रांस
(D)ऑस्ट्रिया
उत्तर-(D)

20.इनमें कौन वर्गीकरण के सबसे ऊपरी पायदान पर अवस्थित है
(A)वर्ग
(B)वंश
(C)जगत
(D)गण
उत्तर-(C)

21.कौन सा महादेश मानव जाति का मूल उद्भव स्थल माना जाता है
(A)ऑस्ट्रेलिया
(B)यूरोप
(C)एशिया
(D)अफ्रीका
उत्तर-(D)

22.मेंडल के एकसंकरण प्रयोग के दौरान, F2पीढ़ी में लंबे एवं बौने पौधे का लक्षण प्रारूपी अनुपात कौन सा है?
(A)1:2:1
(B)3:1
(C)9:7
(D)2:1
उत्तर-(B)

23.निम्नलिखित में कौन स्त्रियों में पाए जाने वाला लिंग क्रोमोसोम का जोड़ा है?
(A)XX
(B)XY
(C) YY
(D)XO
उत्तर-(A)

24.वह प्रक्रम जिनके द्वारा नए जीव उत्पन्न होते हैं कहलाती हैं-
(A)जनन
(B)लैंगिक जनन
(C)अलैंगिक जनन
(D)वृद्धि
उत्तर-(A)

25.पृथ्वी पर जीवों में विविधता हेतु निम्नलिखित में कौन उत्तरदाई है?
(A)विभिन्नता
(B)इनमें क्रमिक एवं निरंतर विकास
(C)अनुवांशिकता
(D)इनमें से सभी
उत्तर-(B)

26.किसी जीव की जीनी संरचना कहलाती है-
(A)जीनोटाइप
(B)फेनोटाइप
(C)लक्षण प्रारूप
(D)इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A)

27.जाति-उदभवन के लिए निम्नलिखित में कौन आवश्यक हैं
(A)अंतः प्रजनन
(B)अनुवांशिक विचलन
(C)प्राकृतिक चुनाव
(D)इनमे से सभी
उत्त-(C)

28.प्राकृतिक चुनाव द्वारा जीवों का विकास कहलाता है
(A)डार्विनवाद
(B)लैमार्कवाद
(C)सूक्ष्म विकास
(D)वृहत विकास
उत्तर-(A)

29."Philosophic Zoologique"नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है?
(A)डार्विन द्वारा
(B)लैमार्क द्वारा
(C)मिलर द्वारा
(D)वाइसमान द्वारा
उत्तर-(B)

30.एक नई उप-प्रजाति के विकास को कहते हैं
(A)सूक्ष्म विकास
(B)जाति विकास
(C)जाति उद्भवन
(D)इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(D)

31.निम्नलिखित में कौन जैव विकास के पक्ष में साक्ष्य प्रस्तुत करता है
(A)जीवाश्म विज्ञान
(B)तुलनात्मक आंतरिक संरचना
(C)वर्गीकरण
(D) इनमें से सभी
उत्तर-(C)

32.निम्न में कौन एक मानव में पाई जाने वाली व्यक्तिगत विभिन्नता हैं ?
(A)त्वचा का रंग
(B)बालों का रंग
(C)शरीर की लंबाई
(D)इनमें से सभी
उत्तर-(D)

33.जीव के परिरक्षित अवशेष को क्या कहते हैं?
(A)डायनासोर
(B)समस्थानिक
(C)जीवाश्म
(D)कशेरुकी
उत्तर-(D)

34.लैंगिक जनन की प्रक्रिया में किसकी प्रवृत्ति अंतनिहित होती है?
(A)विभिन्नता
(B)समरूपता
(C)उत्तरजीविता
(D)इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(C)

35.डीएनए प्रतिकृति के दौरान होने वाली त्रुटियों के कारण उत्पन्न होती हैं
(A)विभिन्नता
(B)समरूपता
(C)विविधता
(D)अनुवांशिकता
उत्तर-(A)

36.जिन अवस्थित होते हैं-
(A)साइटोप्लाज्म में
(B)केन्द्रक में
(C)केंद्रिका में
(D)राइबोजोम में
उत्तर-(B)

37.उपार्जित लक्षणों का वंशागति सिद्धांत किसका मत है
(A)डार्विनवाद का
(B)ओपेरिन का
(C)लमार्कवाद का
(D)मिलर का
उत्तर-(C)

38.पृथ्वी पर सर्वप्रथम जीवन की उत्पत्ति कब हुई थी?
(A)लगभग 3.5 अरब वर्ष पहले
(B)लगभग 4.5 अरब वर्ष पहले
(C) लगभग 5 करोड़ वर्ष पूर्व
(D)इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A)

39.कायिक विभिन्नता होती हैं -
(A)अनुवांशिक
(B)उपार्जित
(C)अनुवांशिक तथा उपार्जित दोनों
(D)इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(B)

40.प्राकृतिक चुनाव द्वारा प्राणियों का विकास किसका मत है
(A)डार्विनवाद का
(B)ओपेरिन का
(C)लैमार्कवाद का
(D)मिलर एवं हैरोल्ड यूरे का
उत्तर-(A)


Comments