Bihar Board Home Science
Question 2022 UNIT – IV Home Science Question Answer In Hindi
1.
मेरी पोशाक इनमें से कौन-सी सूती वस्त्र की विशेषता है ?
(A) टिकाऊपन
(B) आरामदायक
(C) शीतलता प्रदान करना
(D) इनमें से सभी
Answer ⇒ D |
2.
स्टार्च युक्त कपड़े संग्रह करने पर लग जाती है –
(A) फफूंद
(B) सिल्वर फिश
(C) धब्बे
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
3.
सबसे कठिन धब्बे को छुड़ाना है।
(A) वानस्पतिक
(B) प्राणीज
(C) अज्ञात
(D) जंग
Answer ⇒ C |
4.
निम्नलिखित में कौन-सा मिश्रित वस्त्र है ?
(A) कॉट्सवुल
(B) टेरी सिल्क
(C) टेरीकॉट
(D) इनमें से सभी
Answer ⇒ D |
5.
इसमें से कौन बिहार का सुई शिल्प है ?
(A) सुजनी
(B) जामदानी
(C) फुलकारी
(D) सिंधी
Answer ⇒ A |
6.
कपड़ों के चयन में किन-किन बातों पर ध्यान देना चाहिए ?
(A) कपड़े की किस्म
(B) कपड़े की सिलाई
(C) शैली एवं फैशन
(D) इनमें से सभी
Answer ⇒ D |
7.
आदि मानव किस तरह का वस्त्र का उपयोग करते थे ?
(A) पेड़ का पत्ता
(B) छाल
(C) घास
(D) उपर्युक्त सभी
Answer ⇒ D |
8.
किस वस्त्र पर रगड़ का हानिकारक प्रभाव पड़ता है ?
(A) सूती
(B) ऊनी
(C) सिल्क
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
9.
इनमें से प्राणिज रेशे हैं .
(A) ऊनी
(B) सूती
(C) लिनन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
10.
निम्नलिखित में गर्म रंग कहलाता है-
(A) सफेद
(B) बैंगनी
(C) हरा
(D) लाल
Answer ⇒ D |
11.
मजबूत रस्सियाँ बनाने के लिए कौन-सा रेशा काम आता है ?
(A) सूती
(B) रेयान
(C) रेशम
(D) नायलॉन
Answer ⇒ D |
12.
आरामदायक, शीतल तथा स्फूर्तिवर्द्धक रंग होता हैं –
(A) लाल
(B) बैंगनी
(C) हरा
(D) सफेद
Answer ⇒ C |
13.
वस्त्र हमारे शरीर की सुरक्षा करती है –
(A) सर्दी से
(B) गर्मी से
(C) वर्षा से
(D) उपर्युक्त सभी
Answer ⇒ D |
14.
वाशिंग मशीन का क्या काम होता हैं ?
(A) धोना
(B) खंगालना
(C) सुखाना
(D) इनमें से सभी
Answer ⇒ D |
15.
रंगों के उपयोग से क्या बनाया जाता है ?
(A) संतुलन
(B) मजबूती
(C) व्यक्तित्व
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
16.
किस बिंदु को वस्त्र खरीदते समय ध्यान में नहीं रखा जाता है ?
(A) सिलवट अवरोधकता
(B) कोमल
(C) रंग की तीव्रता
(D) धोने में आसानी
Answer ⇒ B |
17.
सूती वस्त्र की विशेषता नहीं है –
(A) FA137747
(B) JUST
(C) आरामदायक
(D) कठोर
Answer ⇒ D |
18.
प्लैकेट कहते हैं।
(A) तुरपन
(B) सिलाई
(C) जोड़
(D) बटन की पट्टी
Answer ⇒ D |
19.
अच्छी धुलाई के लिए सबसे अच्छा प्रकार है –
(A) बेलनाकार या रोटरी
(B) डॉली प्रकार
(C) झूलने वाली
(D) चूषण मशीन
Answer ⇒ D |
20.
वानस्पतिक धब्बा है –
(A) रक्त
(B) माँस
(C) अण्डा
(D) फल
Answer ⇒ D |
21.
वस्त्रों के चयन को प्रभावित करने वाले कारक है-
(A) प्रयोजन एवं टिकाऊपन
(B) कार्यक्षमता एवं मौसम से अनुकूलता
(C) उचित रंग, फैशन, शैली एवं मूल्य
(D) इनमें से सभी
Answer ⇒ D |
22.
वस्त्र विज्ञान का अध्ययन कर किस प्रकार अधिक धनोपार्जन कर सकती हैं ?
(A) डिजाइन बनाकर
(B) रंगाई कर
(C) बुनाई एवं छपाई कर
(D) इनमें से सभी
Answer ⇒ D |
23.
पेंट या वार्निश के धब्बे सहज ही छूट जाते हैं –
(A) किरासन तेल से
(B) तारपीन तेल से
(C) मिथिलेटेड स्पिरिट से
(D) इनमें से सभी
Answer ⇒ D |
24:
वस्त्र बनाते हैं –
(A) व्यक्ति को
(B) समाज को
(C) परिवार को
(D) सुरक्षा
Answer ⇒ A |
25.
वनस्पति दाग-धब्बों को किस माध्यमों द्वारा हटाया जाता है ?
(A) बोरेक्स
(B) अमोनिया
(C) वाशिंग सोडा
(D) इनमें से सभी
Answer ⇒ D |
26.
वस्त्र आवश्यक है –
(A) शरीर को आवरण प्रदान करने हेतु
(B) शरीर को गर्म रखने हेतु
(C) सामाजिक प्रतिष्ठा हेतु
(D) इनमें से सभी
Answer ⇒ D |
27.
इनमें से कौन-सा प्राणिज धब्बा है ?
(A) दूध
(B) चाय
(C) फूल
(D) सब्जी
Answer ⇒ A |
28.
जंग का धब्बा है –
(A) प्राणिज धब्बा
(B) खनिज धब्बा
(C) चिकनाई युक्त धब्बा
(D) वानस्पतिक धब्बा
Answer ⇒ B |
29.
बैंगनी रंग है-
(A) प्राथमिक
(B) द्वितीयक
(C) तृतीयक
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
30.
कौन-सी रेखा लम्बाई की आभासी है ?
(A) खड़ी रेखा
(B) पड़ी रेखा
(C) वक्र रेखा
(D) क्रॉस रेखा
Answer ⇒ A |
31.
कीड़ों को वस्त्रों से दूर रखने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग करना चाहिए ?
(A) सूखी नीम की पत्तियाँ
(B) नैफ्थलीन की गोलियाँ
(C) समाचार पत्र की स्याही
(D) इनमें से सभी
Answer ⇒ D |
32.
वस्त्रों के चुनाव को प्रभावित करने वाले तत्व हैं –
(A) बाह्य आकृति
(B) रंग
(C) कपड़ों की गुणवत्ता
(D) उपर्युक्त सभी
Answer ⇒ D |
33.
प्राथमिक रंग कितने हैं ?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 8
Answer ⇒ A |
34.
मानव निर्मित तंतु है –
(A) रेशम
(B) ऊन
(C) नायलॉन
(D) लिनन
Answer ⇒ C |
35.
सूती वस्त्र की विशेषता नहीं है –
(A) टिकाऊपन
(B) ठण्डा
(C) आरामदायक
(D) कठोर
Answer ⇒ D |
36.
कीड़े से बनने वाला रेशा है—
(A) रेशम
(B) ऊन
(C) नायलॉन
(D) रेयॉन
Answer ⇒ A |
37.
वस्त्रों का चयन एवं खरीददारी निम्न में – से किस पर निर्भर करता है ?
(A) प्रयोजन
(B) मूल्य
(C) ऋतु
(D) उपर्युक्त सभी
Answer ⇒ D |
38.
रेडीमेड परिधान खरीदते समय उसमें ये क्या बातें देखनी चाहिए ?
(A) फैशन के अनुकूल
(B) पहनने वाले पर अच्छा लगे
(C) मर्यादा एवं शालीनतापूर्ण
(D) इनमें से सभी
Answer ⇒ D |
39.
परिधान का चुनाव कैसे करना चाहिए ?
(A) रचना
(B) सेवा क्षमता
(C) फिट एवं सूट
(D) इनमें से सभी
Answer ⇒ D |
40.
परिधान लेते समय क्या देखकर लेना चाहिए-
(A) उसका आकार स्थायी हो
(B) रचना उपयुक्त हो
(C) रंग पक्का हो
(D) इनमें से सभी
Answer ⇒ D |
41.
दाग-धब्बे छुडाने का सिद्धांत हैं –
(A) कपड़ों की जाँच
(B) धब्बे छुड़ाने वाला द्रव्य
(C) द्रव का व्यवहार
(D) इनमें से सभी
Answer ⇒ A |
42.
सूखी धुलाई इस्तेमाल किये जाते हैं –
(A) सूती वस्त्र के लिए
(B) रेशमी वस्त्र के लिए
(C) जूट वस्त्र के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
43.
निम्न में से कौन वानस्पतिक धब्बा नहीं हैं –
(A) रसदार सब्जी
(B) फल
(C) कॉफी
(D) फूल
Answer ⇒ A |
44.
घोलक विधि का प्रयोग किन धब्बों को छुड़ाने के लिए करते हैं ?
(A) अघुलनशील
(B) जिद्दी
(C) घुलनशील
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
45.
धुलाई मशीन से बचत होती हैं ।
(A) श्रम और समय की
(B) अर्थ एवं श्रम को
(C) समय की
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
46.
निम्न में से कौन वनस्पतिक धब्बा हैं ?
(A) कॉफी
(B) फल
(C) फूल
(D) इनमें से सभी
Answer ⇒ A |
47.
ऊनी वस्त्रों को नष्ट कर देते हैं-
(A) कीड़े
(B) छिपकली
(C) चूहे
(D) मच्छर
Answer ⇒ A |
48.
निम्न में से कौन प्राथमिक रंग नहीं है?
(A) लाल
(B) पीला
(C) हरा
(D) नीला
Answer ⇒ C |
49. साबुन बनाने में प्रयोग किया जाता है
(A) वसा
(B) क्षार
(C) बेसन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ D |
50.
कपड़ों को सुखाने की सर्वोत्तम विधि है –
(A) धूप तथा हवा
(B) ड्रायर
(C) इस्त्री
(D) हीटर द्वारा
Answer ⇒ A |
51.
धोने के पहले वस्त्रों को क्या करना चाहिए ?
(A) कटे-फटे वस्त्र की मरम्मत
(B) बटन एवं हुक की जाँच
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
52.
दैनिक प्रयोग में आने वाले वस्त्र हैं –
(A) साड़ी
(B) पैजामा
(C) समीज
(D) उपर्युक्त सभी
Answer ⇒ D |
53.
तिरछी लकीरें निम्नलिखित में से किस बुनाई की मुख्य विशेषता है ?
(A) ट्विल
(B) डॉवी
(C) स्वाइवेल
(D) जैकॉर्ड
Answer ⇒ A |
54.
किसी व्यक्ति को व्यक्तिगत रूप से जानने के पहले सबसे पहला प्रभाव जो पड़ता है, वह होता है-
(A) उसके परिधानों से
(B) उसके बात विचारों से
(C) उसके रंगों से
(D) किसी से भी नहीं
Answer ⇒ A |
55.
संतुलन से परिधान में आता है –
(A) विश्रामदायक भाव
(B) तंगी भाव
(C) दिखावा
(D) कुछ भी नहीं
Answer ⇒ A |
56.
सभी सूती वस्त्रों को धोने के उपरांत क्या किया जाता है ?
(A) सुखाया
(B) कलफ
(C) केवल नील लगाना
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
57.
जारजेट, सिफोन तथा क्रेप की धुलाई करनी चाहिए –
(A) सूखी धुलाई
(B) नायलोन के समान
(C) रेशम के समान
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
58.
रेशम तथा ऊनी वस्त्र पर के रक्त के धब्बे स्पंज करने से साफ हो जाते हैं –
(A) सोडियम बोरेट सहित जल मिश्रण से
(B) सोडियम पर बोरेट तथा हाइड्रोजन, पेरोक्साइड के मिश्रण से
(C) (A) तथा (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
59.
संपूर्ण धुलाई क्रिया के अंतर्गत कौन शामिल नहीं है ?
(A) दाग-धब्बे छुड़ाना
(B) धुलाई
(C) सुखाना
(D) इस्तरी करना
Answer ⇒ D |
60.
सुंदर चटकीलें रंगों के वस्त्रों का प्रयोग होता है –
(A) शादी-विवाह समारोह
(B) रात्रि भोज
(C) क्ल ब
(D) इनमें से सभी सही
Answer ⇒ D |
61.
परिधान कैसे होने चाहिए –
(A) आरामदायक
(B) स्वच्छ
(C) आधुनिक
(D) इनमें से सभी
Answer ⇒ D |
62.
व्यक्ति के परिधान में क्या ध्यान रखना चाहिए –
(A) व्यक्तित्व के अनुरूप
(B) अवसर के अनुरूप
(C) शारीरिक रंग के अनुरूप
(D) इनमें से सभी
Answer ⇒ D |
63.
सुन्दर परिधान धारण करने से कौन सबसे अधिक प्रसन्न दिखाई देते हैं।
(A) छोटे बच्चे
(B) अधिकारी
(C) गृहिणी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
64.
वस्त्रों को धोने में क्या-क्या प्रक्रियाएँ पूरी करनी पड़ती हैं ?
(A) धोना
(B) सुखाना
(C) इस्तिरी करना
(D) इनमें से सभी
Answer ⇒ D |
65.
वस्त्रों की धुलाई करते समय किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए ?
(A) जल का ताप
(B) स्वच्छ सामग्री
(C) विधिपूर्वक धुलाई
(D) इनमें से सभी
Answer ⇒ D |
66.
साबुन में वसा तथा क्षार पानी के साथ मिलकर क्या बनाते हैं ?
(A) तेल
(B) झाग
(C) क्षार
(D) ग्रीस
Answer ⇒ D |
67.
रेशम के वस्त्रों पर किसका कलफ लगाया जाता है ?
(A) माड
(B) मैदा
(C) गोंद
(D) फल
Answer ⇒ C |
68.
सूती वस्त्रों में किसका कलफ लगाया जाता है ?
(A) गोंद
(B) नील
(C) सब्जी
(D) अरारोट
Answer ⇒ D |
69.
ऊनी कपड़ों को से क्षति पहुँचती है।
(A) कीड़ों
(B) खमीर
(C) मच्छर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
70.
वस्त्रों को आकर्षक बनाने के लिए की जाती है।
(A) धुलाई
(B) रंगाई
(C) परिसज्जा
(D) सुखाना
Answer ⇒ C |
71.
सूती वस्त्रों में का गुण होना चाहिए।
(A) कड़ापन
(B) अवरोधक
(C) अवशोषक
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
72.
इस्तरी करने से वस्त्र के दर हो जाते हैं।
(A) सिलवटे
(B) अवशोषकता
(C) परिसज्जा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
73.
कठोर जल में साबुन के झाग –
(A) नहीं बनता है
(B) देरी से बनता है
(C) शीघ्रता से बनता है
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
74.वसीय अम्लों के लवणों को कहा जाता है ?
(A) शोधक पदार्थ
(B) डिटर्जेंट
(C) विरंजक
(D) साबुन
Answer ⇒ D |
75.
बनारसी, ब्रोकेट वस्त्रों को बैग में रखना चाहिए
(A) वाटर प्रूफ
(B) डस्ट प्रूफ
(C) फायर प्रफ
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
76.
वस्त्र निर्माण की सबसे छोटी इकाई को कहते हैं –
(A) धागा
(B) ऊन
(C) कपास
(D) तंतु
Answer ⇒ D |
77.
कृत्रिम तंतु है –
(A) रेयॉन
(B) रेशम
(C) ऊन
(D) कपास
Answer ⇒ A |
78.
कौन-सा प्राकृतिक तंतु फिलामेण्ट तंतु की श्रेणी में आता है ?
(A) कपास
(B) लिनन
(C) ऊन
(D) रेशम
Answer ⇒ D |
79.
रेयॉन के तंतुओं में अधिकांश भाग होता है –
(A) प्रोटीन का
(B) सेल्युलोज का
(C) व्यर्थ पदार्थ का
(D) रासायनिक तत्त्वों का
Answer ⇒ B |
80.
निम्नलिखित में कौन-सा मिश्रित वस्त्र है ?
(A) काट्सवूल
(B) टेरीसिल्क
(C) टेरीकॉट
(D) इनमें से सभी
Answer ⇒ D |
81.
सूती वस्त्र पर किसका प्रभाव नहीं पड़ता ?
(A) रगड़
(B) गोंद
(C) अरारोट
(D) इनमें से सभी रेखाओं
Answer ⇒ A |
82.
दूरी एवं माप की दृष्टियों से परिधान रचना में ध्यान रखना चाहिए –
(A) लय का
(B) अनुपात. का
(C) संतुलन का
(D) अनुरूपता का
Answer ⇒ B |
83.
परिधान रचना में रेखा, रंग, आकृति, व्यवस्था, आकार, ध्येय, व्यक्तित्व तथा व्यक्ति की निजी शारीरिक विशेषता को कैसा होना अनिवार्य है ?
(A) संतुलन
(B) लय
(C) समानुपात
(D) अनुरूपता
Answer ⇒ D |
84.
लापरवाही के कारण वस्त्रों का खराब होना परिचायक है –
(A) गृहिणी की अज्ञानता का
(B) गृहिणी की ज्ञानता का
(C) पहनने वालों के भविष्य का
(D) किसी का नहीं
Answer ⇒ A |
85.
कपड़े के कहीं फट जाने या छिद्र हो जाने पर उसकी धुलाई करने के पहले करनी चाहिए —
(A) मरम्मत
(B) फेकाई
(C) जलावन
(D) फड़ाई
Answer ⇒ A |
86.
वस्त्र पर लगे अम्ल के प्रभाव को दूर करने के लिए क्या लगाया जाता है ?
(A) क्षार
(B) सुहागा
(C) सिरका
(D) नींबू का रस
Answer ⇒ A |
87.
रेडिमेट वस्त्र खरीदते समय देखना चाहिए—
(A) कपड़े की किस्म
(B) नाप
(C) मुल्य
(D) उपर्युक्त सभी
Answer ⇒ D |
88.
शुष्क धुलाई में किसका उपयोग किया जाता है ?
(A) फ्रेंच चॉक
(B) मैदा
(C) टेलकम पाउडर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ D |
89.
साबुन में होता है —
(A) सोडियम सिलिकेट
(B) मांड
(C) नमक
(D) उपर्युक्त सभी
Answer ⇒ D |
90.
इनमें से कौन वस्त्रों की देखभाल हैं ?
(A) पिन का सावधानीपूर्वक उपयोग
(B) पहने हुए कपड़े को अलग रखना
(C) आयरन करना
(D) उपर्युक्त सभी
Answer ⇒ D |
91.
निम्नलिखित में से कौन ऊष्पा का कुचालक है ?
(A) नाइलोन
(B) ऊनी
(C) रेयान
(D) सूती
Answer ⇒ A |
92.
कपड़ों की धुलाई निर्भर करती —
(A) कपड़ों की किस्म पर
(B) गंदगी की मात्रा पर
(C) गंदगी के प्रकार पर
(D) उपर्युक्त सभी पर
Answer ⇒ D |
93.
प्राकृतिक तंतु है—
(A) नाइलोन
(B) पोलिस्टर
(C) रेयॉन
(D) सूती
Answer ⇒ D |
94.
साबुन का निर्माण किस मिश्रण से होता हैं ?
(A) तेल-पानी के
(B) केमिकल के
(C) वसा तथा क्षार के
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
95.
मोटे फीगर के लिए किस नमूनों का चयन करना चाहिए ?
(A) समांतर रेखाओं के
(B) लंबवत् रेखाओं के
(C) तिरछी रेखाओं के
(D) वक्र रेखाओं के
Answer ⇒ B |
96.
वस्त्रों का प्रयोग किन कामों के लिए किया जाता है ?
(A) परिधान के लिए
(B) काटने के लिए
(C) फाड़ने के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
97.
कपड़े के चयन में क्या देखना चाहिए ?
(A) मजबूती
(B) कटाव
(C) आकर्षक
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
98.
वस्त्रों की मूल इकाई का उद्गम क्या होता हैं ?
(A) पीतल
(B) पेड़-पौधा
(C) लोहा
(D) ताँबा
Answer ⇒ B |
99.
कपड़े धोने से सर्वाधिक क्या व्यय होती हैं ?
(A) पैसा
(B) साबुन
(C) ऊर्जा
(D) सर्फ
Answer ⇒ C |
Comments
Post a Comment